विज्ञापन

WCL 2025 में 'भारत-पाकिस्तान' विवाद के बाद PCB ने लिया चौंकाने वाला फैसला

पीसीबी ने निजी क्रिकेट लीगों में देश के नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला किया है.इस फैसले की वजह ब्रिटेन में चल रहे डब्ल्यूसीएल में भारत का पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेलने से इनकार करना है

WCL 2025 में 'भारत-पाकिस्तान' विवाद के बाद PCB ने लिया चौंकाने वाला फैसला
Pakistan Cricket Board
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने निजी क्रिकेट लीगों में देश के नाम के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है.
  • यह प्रतिबंध भारतीय टीम द्वारा विश्व WCL में पाकिस्तान से खेलने से इनकार के कारण लगाया गया है.
  • यदि कोई संस्था पाकिस्तान का नाम बिना अनुमति उपयोग करती है तो पीसीबी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Pakistan Cricket Board : विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2205) में पाकिस्तान के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने खेलने से इनकार कर दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसके बाद कड़ा फैसला लिया है। पीसीबी ने इस घटना के बाद निजी क्रिकेट लीग में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों में देश के नाम के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, "पीसीबी ने निजी क्रिकेट लीगों में देश के नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला किया है.इस फैसले की वजह ब्रिटेन में चल रहे डब्ल्यूसीएल में भारत का पाकिस्तान टीम के खिलाफ खेलने से इनकार करना है. यह फैसला गुरुवार को निदेशक मंडल की बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद लिया गया."

उच्च अधिकारियों का मानना था कि डब्ल्यूसीएल के दूसरे संस्करण में भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान के खिलाफ दो बार खेलने से इनकार करना देश के नाम के लिए दुखद है. भविष्य में, किसी भी निजी संस्था को निजी लीगों के लिए देश के नाम का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, मौजूदा पाकिस्तान लीजेंड्स टीम को शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल खेलने की अनुमति दी जाएगी.

रिपोर्टों में कहा गया है कि कई निजी संस्थाओं ने जिम्बाब्वे, केन्या और अमेरिका में छोटी और कम-प्रोफाइल वाली लीगों में खेलने के लिए पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल किया है.

पीसीबी के करीबी सूत्रों के मुताबिक, "अगर कोई निजी संस्था पाकिस्तान का नाम इस्तेमाल करती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अगर पीसीबी को लगता है कि लीग और संस्था की प्रामाणिकता विश्वसनीय है, तो उसे क्रिकेट आयोजनों में इसके इस्तेमाल की अनुमति देने का पूरा अधिकार है."

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते फिलहाल बेहद तनावपूर्ण हैं। इसकी वजह 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है, जिसमें पाकिस्तान का हाथ था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष भी हुआ था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच किसी भी तरह के खेल का विरोध हो रहा है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com