
रविववार को धर्मशाला (DharamShaala) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और एमएस धोनी (MS Dhoni) का जलवा देखने स्टेडियम में जमा हुए हजारों फैंस को दोनों ने ही खासा निराश किया. शीर्षक्रम के ज्यादा बल्लेबाज सस्ते में निलट गए. कप्तान गायकवाड़ (30), रवींद्र जडेजा (43) सहित कुछ ने उपयोगी योगदान दिया, तो चेन्नई कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 167 रन तक पहुंचने में सफल रहे, लेकिन मैच से इतर सभी फैंस बेसब्री से धोनी (MS Dhoni) का इंतजार कर रहे थे. धोनी ने प्रशंसकों को और इतंजार कराया और पंजाब के खिलाफ वह नंबर नौ पर खेलने उतरे. धोनी मैदान पर उतरे,तो पूरा स्टेडियम धोनी..धोनी चिल्ला रहा था, लेकिन हर्षल पटेल की 19वे ओवर की खेली पांचवीं और अपनी पहली गेंद पर जब धोनी बोल्ड हुए, तो फैंस के बीच सन्नाटा पसर गया. किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि धोनी सिर्फ एक ही गेंद खेल पाएंगे. बहरहाल, स्टेडियम में तो फैंस निराश हुए ही, तो वहीं सोशल मीडिया ने भी अपनी निराशा का इजहार किया. वहीं, धर्मशाला में जमा हुए फैंस इस बात से ज्यादा खफा थे कि उन्होंने इतना लंबा इंताजर क्यों कराया. माही इस मैच में नंबर नौ पर बैटिंग करने उतरे. और यह पहली बार हुआ, जब वह इस नंबर पर खेलने आए. फैंस आउट होने से ज्यााद इस बात से निराश हुए कि माही नें उन्हें लंबा इंतजार कराया.
यह भी पढ़ें:
"ऐसा न करें, यह टीम गेम है", इरफान को नहीं भाई धोनी की यह अदा, पूर्व ऑलराउंडर ने की अपील
So all the anticipations and expectations of Dhoni fc went into vain Dhobi made us wait so long only to get bowled by purple Patel#PBKSvCSK pic.twitter.com/8h63eKVEHD
— Priyanshu (@PriyanshuVK18K) May 5, 2024
गोल्डेन डक बनाया धोनी ने
GOLDEN DUCK FOR ONE AND ONLY OUR VERY OWN THALA MS DHONI pic.twitter.com/FQPpSToWp2
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) May 5, 2024
आप हर्षल पटेल का रिएक्शन देखिए, जो अपने आप में सबकुछ बताने को काफी है
Deceived
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
Reactions says it all as MS Dhoni departs to a brilliant slower one from Harshal Patel
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia #TATAIPL | #PBKSvCSK | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/gYE5TqnqaY
हर्षल पटेल ने बाद में कि मैंने इसलिए जश्न नहीं मनााय क्योंकि वह धोनी का बहुत ज्यादा सम्मान करते हैं.
Great to see Harshal Patel given the respect to MS Dhoni as he didn't celebrate his wicket. Dhoni is the Greatest Ever in IPL History.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 5, 2024
- Even he said "I have a lot of respect for MS Dhoni, that's why didn't celebrate". pic.twitter.com/BjkLWw6JtB
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं