विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2022

PBKS vs LSG: जरूरत पर रन नहीं निकले, तो सोशल मीडिया पर ऋषि धवन पर भड़के फैंस

PBKS vs LSG: शुक्रवार का दिन ऋषि धवन के लिए खासा निराशा लेकर आया, तो उन्हें कड़ी आलचोना भी झेलनी पड़ी, तो ट्रोलर्स भी उनके पीछे पड़ गए.

PBKS vs LSG: जरूरत पर रन नहीं निकले, तो सोशल मीडिया पर ऋषि धवन पर भड़के फैंस
PBKS vs LSG: ऋषि धवन के लिए शुक्रवार का दिन खासा निराश करने वाला रहा
नई दिल्ली:

शुक्रवार का दिन हिमाचल के ऑलराउंडर और घरेलू क्रिकेट में राज्य के वनडे कप्तान ऋषि धवन के लिए खासा निराश करने वाला रहा. पहले ट्रोलर्स ने उन्हें फेस प्रोटेक्शन गॉर्ड के लिए ट्रोल किया, जिसका बचाव फैंस ने किया, लेकिन बाद में पहले उन्हें गेंदबाजी में कोई विकेट नहीं मिला, तो फिर जरूरत के समय उनका बल्ला गेंद से मुलाकात के लिए तरसता रहा. ऋषि निर्णायक मौके पर रन नहीं निकाल सके और पंजाब 20 रन से हार गया. इस पर उन्हीं फैंस का गुस्सा उन पर बुरी तरह से फूटा, जो फेस प्रोटेक्शन गार्ड के लिए उनका बचाव  कर रहे थे. 

KKR को एक विकेट के लिए चुकाने पड़े 1.50 करोड़, रिटेन खिलाड़ियों ने किया टीम का बेड़ा गर्क

धवन के लिए बल्ले से गेंद का मिलन कराना मुश्किल हो गया 

देखिए यह वह दौर है, जब एक ही मैच अच्छे-भले खिलाड़ी को विलेन बना देता है

फैंस का जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भी रोहित को संदेश भेजना शुरू, भारतीय कप्तान मनाएंगे 35वां जन्मदिन

फैंस खासा गुस्सा हैं धवन से

कोई बताए कि धवन टुक-टुक नहीं कर रहे थे, बल्कि गेंद बल्ले पर आ ही नहीं रही थी.

VIDEO: लखनऊ की जीत में मोहसिन खान ने तीन विकेट लिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com