विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2022

KKR को एक विकेट के लिए चुकाने पड़े 1.50 करोड़, रिटेन खिलाड़ियों ने किया टीम का बेड़ा गर्क

वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती ने तो औसत  से भी कम प्रदर्शन किया जिसका खामियाजा इस टीम को भुगतना पड़ा है.  इस टीम ने इन चार खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. देखिए ये खिलाड़ी इस टीम को कितने महंगे पड़े.

KKR को एक विकेट के लिए चुकाने पड़े 1.50 करोड़, रिटेन खिलाड़ियों ने किया टीम का बेड़ा गर्क
वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक 8 मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं
नई दिल्ली:

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खराब प्रदर्शन की चारों तरफ चर्चा हो रही है, दरअसल इस टीम को हराने के पीछे कोई और नहीं बल्कि इसी टीम के पुराने खिलाड़ियों रोल रहा है.  कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस बार चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इन चारों ही खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजी को निराश किया है. वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती ने तो औसत  से भी कम प्रदर्शन किया जिसका खामियाजा इस टीम को भुगतना पड़ा है.  इस टीम ने इन चार खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. देखिए ये खिलाड़ी इस टीम को कितने महंगे पड़े.

यह पढ़ें- IPL 2022: फैंस का जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भी रोहित को संदेश भेजना शुरू, भारतीय कप्तान मनाएंगे 35वां जन्मदिन

KKR के रिटेंड खिलाड़ियों का प्रदर्शन

  1. आंद्रे रसेल-     12 Crores- 9 मैच 167 रन-7 लाख रुपयों का एक रन
  2. वेंकटेश अय्यर- 8 Crores- 9 मैच 132 रन- 6 लाख रुपयों का एक रन
  3. सुनील नारायण-8 Crores- 9 मैच -7 विकेट- 1 करोड़ 14 लाख का एक विकेट
  4. वरुण चक्रवर्ती- 6 Crores  8 मैच 4 विकेट- 1.50 करोड़ का एक विकेट

यह भी पढ़ें- IPL 2022: दूसरे अर्द्धशतक के साथ ही आईपीएल में दिग्गजों के नामों के साथ नितीश राणा ने जोड़ा अपना नाम

वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक 8 मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं. अपने आठ मैचों में वे 247 रन दे चुके हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग आकंड़ा 23 रन देकर 1 विकेट रहा है. इकॉनमी भी 8.82 का रहा है. वहीं अगर वेंकटेश अय्यर की बात करें तो उन्होंने 9 मैचों में 132 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है.  कोलकाता ने कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों को जाने दिया जिन्होंने अपनी टीमों में जाने के बाद  धमाल मचाया हुआ है. कोलकाता ने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है. छह अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में ये टीम अब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सातवें स्थान पर है


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com