
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आखिर क्या हो गया है, इस बारे में पंडित ही बेहतर बता सकते हैं, लेकिन उनकी नाकामी का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. और इससे लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका की नींद पूरी तरह उड़ा रखी है. इसक बात का सबूत एक बार फिर से रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) के खिलाफ देखने को मिला. खासे अहम मुकाबले में नंबर चार क्रम पर खेलने उतरे ऋषभ पंत 17 गेंदों पर सिर्फ 18 रन ही बना सके. और पंत सस्ते में लौटे, तो गोयनका अपनी निराशा नहीं छिपा सके. कुल मिलाकर लखनऊ कप्तान अभी तक अपनी टीम पर बोझ ही साबित हुए हैं और LSG टीम में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका स्ट्राइक-रेट सौ के नीचे है.
IPL 2025: "सबसे अलग था..." शेन वॉटसन ने बताया क्यों ऋषभ पंत से बेहतर साबित हुए अक्षर पटेल
Wait… what just happened? 😲
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
Bat in the air, ball in the fielder's hands... Rishabh Pant's dismissal had it all 👌
Updates ▶ https://t.co/YuAePC273s#TATAIPL | #PBKSvLSG pic.twitter.com/Q74gb4Lpu4
बल्ला कहीं, गेंद कहीं !
पंत ने अफगानी पेसर अजमतुत्लाह के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते हुए जगह बनाकर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वह सही तरीके से शॉट नहीं खेल सके. उनके हाथ से बल्ला छूटकर हवा में चला गया और स्कवॉयर लेग अंपायर के पास जाकर गिया, जबकि गेंद डीप प्वाइंट की तरफ चली गई. यहां शशांक सिंह ने बहुत ही आसान कैच पकड़ लिया.
Rishabh Pant: ₹27 crore investment, 18 runs, 19 gaaliya, 20 memes.
— Xavier Uncle (@xavierunclelite) May 4, 2025
आंकड़े हो मैच दर मैच खराब
एक और नाकामी के बाद से पंत के मेगा इवेंट के संस्करण में आंकड़े और खराब हो रहे हैं. अभी तक के सफर में पंत छह बार दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके हैं, तो अभी तक के सफर में उनका औसत करीब 12 के ही आस-पास है, जो पंत की दुर्दशा बताने के लिए काफी है. पंत 111 मैचों में 99.22 के स्ट्राइक-रेट से 128 रन ही बनाए हैं. लखनऊ कप्तान ने एक अच्छी पारी सिर्फ चेन्नई के खिलाफ खेली थी. तब उन्होंने 63 रन ही बनाए थे. पंत ही टीम के ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका स्ट्राइक-रेट सौ से नीचे है.
अब जब प्रदर्शन होगा, तो फैंस तो भाई जमकर सुनाएंगे ही सुनाएंगे
- Can't bat
— Krishna. (@KrishVK_18) May 4, 2025
- Can't keep
- Can't captain
- Playing on sympathy quote
- That's 27 crores rishabh pant for you.#PBKSvsLSG pic.twitter.com/VsX8uppFw7
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं