विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2020

पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू

पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. पटेल ने 18 साल के करियर में 25 टेस्ट मैच, 38 वनडे और 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले. 17 साल की उम्र में पार्थिव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था

पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू
पार्थिव पटेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, 18 साल की उम्र में किया था भारत के लिए डेब्यू
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्याल
17 साल की उम्र में किया था टेस्ट में बतौर विकेटकीपर डेब्यू
2018 में भारत की ओर से खेले थे आखिरी इंटरनेशनल मैच

पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. पटेल ने 18 साल के करियर में 25 टेस्ट मैच, 38 वनडे और 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले. 17साल की उम्र में पार्थिव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने 25 टेस्ट में पार्थिव ने 6 अर्धशतक जमाए और साथ ही 38 वनडे में 4 अर्धशतक जमाने में सफल रहे. पार्थिव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में पार्थिव ने सभी क्रिकेटरों को धन्यवाद कहा है जिनके साथ वो खेले. पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 194 मैच खेले. पार्थिन ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. जब पार्थिव ने टेस्ट में डेब्यू किया उस समय वो टेस्ट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बने थे. अपने करियर के शुरूआत में पार्थिव ने शानदार शुरूआत किया लेकिन दिनेश कार्तिक और धोनी के भारतीय क्रिकेट में आने से उनका इंटरनेशनल करियर काफी प्रभावित हुआ.

Aus vs Ind: ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका, पहले टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर

विकेटकीपर के तौर पर पार्थिव ने साल 2018 में भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. पटेल ने गुजरात के लिए पहला रणजी ट्रोफी मैच भारत के लिए डेब्यू करने के दो साल दो महीने बाद नवंबर 2004 में खेला. आईपीएल में पार्थिव आखिरी पार आरसीबी टीम की ओर से खेले थे.

3rd T20I: हार्दिक पंड्या ने जीता दिल, मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी नटराजन को दी

पार्थिव ने ट्विटर पर शेयर की गई अपने रिटायरमेंट पोस्ट में भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को धन्यवाद कहा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'दादा का मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा. एक कप्तान के तौर गांगुली ने हमेशा मेरा साथ दिया और उनके साथ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही.''

इसके साथ-साथ उन्होंने बीसीसीआई को भी शुक्रिया कहा, उन्होंने लिखा कि, 17 साल की उम्र में बीसीसीआई ने उन्हें खेलने का मौका दिया, उसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा.'

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: