जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाबर आजम का फ्लॉप शो
Zimbabwe vs Pakistan Test Series 2021: जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) हैरान करते हुए फ्लॉप रहे हैं. अबतक दोनों टेस्ट मैच को मिलकर बाबर को केवल दो पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला. पहले टेस्ट मैच में बाबर बिना रन बनाए आउट हुए थे तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में ब्लेसिंग मुजारबानी ने आउट करके उन्हें पवेलियन की राह दिखाई है. दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी की पारी के दौरान कप्तान बाबर केवल 2 रन ही बना सके. बाबर आजम के इस तरह से फ्लॉ़प होने से हर कोई हैरान रह गया. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज जिम्बाब्वे के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के बेबस नजर आएगा.