विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2016

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को गुस्सा क्यों आता है...

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को गुस्सा क्यों आता है...
शाहिद अफरीदी (फाइल फोटो)
लाहौर: पाकिस्तान के टी-20 कप्तान शाहिद अफरीदी का गुस्सा लाहौर देखने को मिला जब एक रिपोर्टर से बहस के दौरान यह क्रिकेटर प्रेस कांफ्रेंस के बीच से ही उठकर चले गए। अफरीदी की इस प्रतिक्रिया का विरोध करते हुए मीडिया ने इस ऑलराउंडर से माफी की मांग की है। यह घटना उस वक्त की है जब एक टीवी पत्रकार ने कप्तान अफरीदी से टी-20 विश्व कप को लेकर सवाल पूछे। पत्रकार ने अफरीदी से पूछा 'आपकी कप्तानी में टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा। आप जिस तरह से कप्तानी करते हैं क्या उसमें बदलाव की जरूरत है।'

इस सवाल को सुनते ही अफरीदी गुस्से में आ गए और सवाल को घटिया बताते हुए प्रेस कांफ्रेंस से उठ कर चले गए। अफरीदी के वहां से जाने के बाद पत्रकारों ने टीम के ड्रेसिंग रूम के बाहर जमकर विरोध किया और कप्तान से माफी की मांग भी की।

इससे पहले पाकिस्तान के टी20 कप्तान शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर विवादास्पद तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का स्वागत करते हुए लिखा था कि सच बोलने के कारण उन्हें दूसरा मौका मिलना चाहिये था। आमिर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये पाकिस्तानी टीम में वापसी की है। अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा था - 'हम सभी को आगे बढ़ने की जरूरत है और मैं आमिर के साथ हूं। मुझे उम्मीद है कि वह पूरी लगन और प्रतिबद्धता से पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करेगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान क्रिकेट, टी 20, लाहौर, Shahid Afridi, Pakistan Cricket, T20, Lahore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com