विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2013

पता था कोहली को मेरी गेंद खेलने में परेशानी होगी : जुनैद खान

पता था कोहली को मेरी गेंद खेलने में परेशानी होगी : जुनैद खान
कराची: भारत के खिलाफ कुछ समय पहले संपन्न एकदिवसीय शृंखला में विराट कोहली पर दबदबा बनाने के बाद पाकिस्तान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने कहा कि उन्हें पता था विरोधी टीम के इस बल्लेबाज को उनकी लाइन और लेंथ समझने में दिक्कत होगी। तीनों एकदिवसीय मैचों में कोहली को जुनैद ने ही आउट किया था।

जुनैद ने दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम की रवानगी से पहले कहा, मुझे याद है कि एकदिवसीय शृंखला से पहले कोहली और मेरी मुलाकात हुई और उसने मुझे कि वह अपने शॉट खेलेगा और मेरे खिलाफ रन बनाएगा। उन्होंने ‘जियो न्यूज’ से कहा, उसकी प्रतिष्ठा को देखते हुए मैं थोड़ा आशंकित हुआ, लेकिन जब मैंने पहले एकदिवसीय मैच में गेंदबाजी शुरू की तो सब कुछ मेरे लिए सही होता चला गया। मुझे पता था कि उसे मेरी लाइन और लेंथ समझने में दिक्कत होगी और मैंने उसे खाता खोलने से पहले ही बोल्ड कर दिया।

जुनैद ने कहा, अगले दो मैचों में भी हमारी प्रतिद्वंद्विता जारी रही और उसे सस्ते में पैवेलियन भेजकर हमेशा मनोबल बढ़ता है, क्योंकि वह स्तरीय बल्लेबाज है। जुनैद ने उस शृंखला में तीन मैचों में आठ विकेट चटकाए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जुनैद खान, विराट कोहली, भारत बनाम पाकिस्तान, Junaid Khan, Virat Kohli, India Vs Pakistan