विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2013

पाक की महिला क्रिकेट टीम भारत आएगी, कटक में होंगे मैच : रिपोर्ट

पाक की महिला क्रिकेट टीम भारत आएगी, कटक में होंगे मैच : रिपोर्ट
पिछले कई दिनों से जारी अटकलों के बाद अब यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान की महिला टीम क्रिकेट विश्वकप में भाग लेने के लिए भारत आएगी और उनके मैच कटक में आयोजित होंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से जारी अटकलों के बाद अब यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान की महिला टीम क्रिकेट विश्वकप में भाग लेने के लिए भारत आएगी और उनके मैच कटक में आयोजित होंगे।

सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि पाकिस्तान की टीम ग्रुप बी के सारे मुकाबले कटक में खेलेगी, जबकि ग्रुप ए के मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। इससे पूर्व, बीसीसीआई ने कहा था कि टूर्नामेंट के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि हम संबंधित राज्यों से बातचीत कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला क्रिकेट विश्वकप, पाक महिला टीम, आईसीसी वर्ल्डकप, Women's Cricket World Cup, Pak Women Cricket Team, ICC World Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com