
9.5 ओवर (2 रन) स्क्वायर लेग की तरफ बल्लेबाज़ ने गेंद को खेला, फेल्डर ने चेज़ किया, और दो रनों पर सीमित किया|
9.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, स्क्वायर लेग पर मोड़ा एक रन के लिए|
9.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की तरफ गेंद को खेल दिया एक रन के लिए|
9.2 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर गेंद को खेला, रन हासिल किया|
9.1 ओवर (1 रन) पंच कर दिया ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कवर्स की ओर, एक रन के लिए|
8.6 ओवर (0 रन) लेंथ गेंद ऑफ़ स्टम्प के बाहर बल्लेबाज़ उसे पुल करने गए लेकिन गेंद लगी थाय पैड्स पर, एलबीडबल्यू की हुई अपील, अंपायर ने नकारी|
8.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेला और एक रन लिया|
8.4 ओवर (0 रन) गेंद ने लिया बल्ले का अंदरूनी किनारा और गेंद लगी पैड्स पर|
8.3 ओवर (0 रन) फ्रंटफुट पर जाकर गेंद को डिफेंड किया|
8.2 ओवर (1 रन) लेंथ गेंद को मिड विकेट कि तरफ खेला और तेज़ी से एक रन निकाला|
8.1 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद विकेट लाइन में डाली हुई, बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया गेंद को, गेंद गई मिड ऑन फील्डर की तरफ|
शाहीन अफरीदी को थमाई गई गेंद..
7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया मिड विकेट की तरफ एक रन के लिए|
7.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और रन हासिल किया|
7.4 ओवर (0 रन) लीडिंग एज लेकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद, रन का मौका नहीं बन पाया|
7.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
7.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट करने गए थे बल्लेबाज़ और बीट हुए|
7.1 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
6.6 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद को ड्राइव किया मिड ऑन पर और पूरा किया रन|
6.5 ओवर (4 रन) चौका!! शाकिब के बल्ले से ओःला चौका निकलता हुआ, लेंथ में छोटी गेंद बल्लेबाज़ ने पुल किया और गेंद गई मिड विकेट की तरफ चार रनों के लिए|
6.4 ओवर (0 रन) बैकफुट पर जाकर गेंद को पंच किया ऑफ़ साइड पर, नहीं ले पाए रन|
6.3 ओवर (0 रन) फिर एक बार सीधा खेला गेंद को गेंदबाज़ की ओर, हफीज ने गेंद को रोका|
6.2 ओवर (0 रन) सीधा खेला गेंद को गेंदबाज़ की तरफ, नहीं ले पाए रन|
6.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ पंच किया, लेकिन गेंदबाज़ ने फ़ॉलो थ्रू में अच्छी डाइव लगाते हुए गेंद को रोका|
5.6 ओवर (1 रन) एक रन के साथ इनफॉर्म शाकिब ने खोला अपना खाता, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बैकवर्ड पोइं की तरफ कट करते हुए रन पूरा किया|
पहले विकेट के बाद, शाकिब अल हसन क्रीज़ पर आते हुए, पूरा टूर्नामेंट काफी अच्छे लय में दिखे है शाकिब क्या आज आखिरी मैच में भी उसी शानदार प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे...
5.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 22 रन बनाकर सरकार लौट गए पवेलियन, पॉइंट पर जमन ने पकड़ा एक आसान सा कैच, आमिर को आखिरकार मिल ही गई विकेट, काफी देर से ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट करना चाह रहे थे लेकिन गैप नहीं मी पा रहा था, इस बार हवा में मार बैठे और सीधा फील्डर की ओर गई गेंद, जमन ने आगे की तरफ लो कैच को पकड़ा और बल्लेबाज़ को पवेलियन की राह दिखाई, 26/1 बांग्लादेश, लक्ष्य से 290 रन दूर|
5.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में बल्लेबाज़ ने गेंद को खेला, गैप नहीं मिल पाया|
5.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को स्क्वायर कट किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
5.2 ओवर (4 रन) चौका!! एक बार फिर से अंदरूनी हिस्से से लगकर निकली गेंद, इस बार गैप मिला लेग साइड पर और चार रनों के लिए मिड विकेट बाउंड्री पार कर गई गेंद, अंदर आती गेंद को ड्राइव करने गए थे सौम्य|
5.1 ओवर (0 रन) ओह! बाल बाल बच गए बल्लेबाज़ यहाँ पर, अंदर आती गेंद को ड्राइव करने गए थे, अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स से जा टकराई|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की तरफ गेंद को फ्लिक करते हुए रन हासिल किया, 10 ओवर की समाप्ति के बाद 47/1 बांग्लादेश|