विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान टीम खेलेगी डे-नाइट टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान टीम खेलेगी डे-नाइट टेस्ट
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए हामी भर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक दोनों देशों के बीच इस साल दिसंबर में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट ब्रिसबेन में पिंक बॉल से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने टेस्ट इतिहास का पहला डे-नाइट टेस्ट पिछले साल नवंबर में खेला था। टेस्ट तीन दिन में ही खत्म हो गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता था।

इस टेस्ट मैच के खेले जाने से करीब दो साल पहले पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच युनाइटेड अरब अमीरात में डे-नाइट टेस्ट खेलने की प्लानिंग हो रही थी। आखिरीसमय में श्रीलंका ने पिंक गेंद से खेलने से मना कर दिया था। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि पिंक गेंद सफेद या लाल गेंद से ज्यादा स्विंग करती है। ऐसे में पाकिस्तानी स्विंग गेंदबाजों की फौज ब्रिसबेन में धूम मचा सकती है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा, 'मुझे शक नहीं है कि पाकिस्तान की मौजूदा गेंदबाजी क्रम हमारे बल्लेबाजों का इम्तिहान लेगी और ये सीरीज की सबसे मजेदार बात होगी। फैन्स के लिए टेस्ट में काफी रोमांच होगा।'
पाकिस्तान टीम में फिलहाल मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, जुनैद खान और राहत अली जैसे खतरनाक स्विंग गेंदबाज मौजूद हैं।

पाकिस्तान शुरुआत से ही डे-नाइट टेस्ट खेलने के पक्ष में रहा है। अपना घरेलू मैदान बना चुके यूएई में दिन के टेस्ट में दर्शकों की संख्या पीसीबी के लिए चिंता का कारण है। जहां उसे स्टेडियम और होटलों के लिए अलग से पैसे ख़र्च करने पड़ते हैं। डे-नाइट टेस्ट को सपोर्ट करने के पीछे पीसीबी की मंशा मैच में ऑफिस के बाद दर्शकों को लाने की है।

ऑस्ट्रेलिया के साथ दिन-रात टेस्ट खेलने के लिए हामी भरने से पहले पीसीबी ने अपने घरेलू टूर्नामेंट कायदे-आजम ट्रॉफी का फाइनल मैच डे-नाइट में आयोजन कर चुकी है। इससे पहले 2010-11 और 2011-12 में ऑरेंज और पिंक गेंद से इस टूर्नामेंट में डे-नाइट मैच खेला जा चुका है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 15 दिसंबर से ब्रिसबेन टेस्ट खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज, डे-नाइट टेस्ट, मिस्बाह उल हक, पिंक बॉल, क्रिकेट, Pakistan Australia Test Series, Day-night Test, Pink Ball, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com