विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2018

पाकिस्तान को मिला ये धाकड़ खिलाड़ी, शाहिद आफरीदी बोले- नए चैम्पियन का हुआ जन्म

17 वर्षीय इस खिलाड़ी के मैजिकल स्पेल ने मुल्तान सुल्तान के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिके नहीं रहने दिया. शाहीन ने 3.4 ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और 5 विकेट झटके.

पाकिस्तान को मिला ये धाकड़ खिलाड़ी, शाहिद आफरीदी बोले- नए चैम्पियन का हुआ जन्म
शाहीन आफरीदी ने 4 रन देकर लिए 5 विकेट.
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग चल रहा है. जहां दिग्गज खिलाड़ियों के साथ नए खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर आफरीदी का नाम काफी चर्चा में हैं. लेकिन ये आफरीदी मशहूर खिलाड़ी शाहिद आफरीदी नहीं बल्कि शाहीन आफरीदी है. जिसकी गेंदबाजी को काफी पसंद किया जा रहा है. जिसकी तुलना वसीम अकरम, वकार यूनुस जैसे खिलाड़ियों से तुलना हो रही है. उसको अगला शाहिद आफरीदी माना जा रहा है. 

PSL 2018: उमर गुल के 'छक्‍के' का हसन खान ने आखिरी ओवर के छक्‍के से दिया जवाब, क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स 2 विकेट से जीता..

17 वर्षीय इस खिलाड़ी के मैजिकल स्पेल ने मुल्तान सुल्तान के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिके नहीं रहने दिया. शाहीन ने 3.4 ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और 5 विकेट झटके. इस गेंदबाज की बॉलिंग देखकर हर कोई हैरान है. शाहीन लाहौर कलंदर की तरफ से खेल रहे हैं और पहली बार टी-20 खेलते हुए उन्होंने ये कारनामा किया. इनकी गेंदबाजी के शाहिद आफरीदी और रमीज राजा भी फैन हो गए. उन्होंने ट्वीट करते इन्हें फ्यूचर स्टार बताया है.

PSL 2018: मो. समी की गेंदबाजी से ऐतिहासिक सुपर ओवर तक पहुंचा मुकाबला, जानें कौन सी टीम जीती..

देखें वीडियो-
 
शाहिद आफरीदी से लेकर रमीज राजा ने ट्विटर पर इस तेज गेंदबाज के लिए लिखा ये-
 
इस बार की चैम्पियन होने की प्रबल दावेदार मुल्तान सुल्तान पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. वो पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और महज 114 रन ही बना पाई. शाहीन आफरीदी की घातक गेंदबाजी के सामने सभी बल्लेबाज फेल होते नजर आए. 18 ओवर में लाहौर ने आसानी से मुकाबला जीत लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com