पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी सिर्फ अपने खेल ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहते हैं. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी से शादी की है. वैसे तो शाहिद अफरीदी 5 बेटियों के पिता है लेकिन उनकी बेटी अंशा बेहद खूबसूरत हैं. हालांकि अंशा की तस्वीर कम ही सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं, लेकिन जब भी अंशा की कोई तस्वीर शेयर की गई वो तेजी से वायरल हुई और उनकी खूबसूरती को देखकर यूजर्स भी हैरान रह गए.
एक नहीं दो बार अंशा से शाहीन ने की शादी
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीन शाह अफरीदी ने एक नहीं बल्कि दो बार अंशा अफरीदी से शादी की. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहीन और अंशा ने पहले इसी साल फरवरी में शादी रचाई थी, लेकिन उस दौरान उनकी शादी में केवल घर के लोग ही शामिल हुए थे.
लहंगे में गजब की खूबसूरत दिखी शाहीन की वाइफ
शाहीन अफरीदी की वाइफ अंशा अफरीदी अपने वलीमा पर गोल्डन और बेज कलर का लहंगा पहनी नजर आई थीं, जिस पर बहुत खूबसूरत डायमंड वर्क किया हुआ है. उन्होंने बेहद सिंपल लुक अपनाते हुए बालों को खुला रखा, माथा पट्टी लगाई और शाहीन उनसे मैच करते हुए बेज कलर की शेरवानी पहने नजर आए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं