कराची:
पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ से उनके गृहनगर में बंदूक दिखाकर लूटपाट की गई। आसिफ को साथी खिलाड़ियों मोहम्मद आमिर और सलमान बट के साथ इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग करने का दोषी पाया गया था।
लाहौर हवाई अड्डे के निकट बुधवार चार बदूंकधारियों ने उनसे लूटपाट की, वह तड़के अपने दोस्त को छोड़कर लौट रहे थे।
आसिफ ने पत्रकारों से कहा, उनकी 92,000 रुपये की नकदी, पर्स (जिसमें मेरे बैंक कार्ड थे), मेरा पासपोर्ट और महंगी घड़ी छीन ली। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए भयानक घटना थी, हालांकि पिछले दो साल से मेरा वक्त अच्छा नहीं चल रहा है, जिसमें मैंने कुछ वक्त जेल में भी काटा।
लाहौर हवाई अड्डे के निकट बुधवार चार बदूंकधारियों ने उनसे लूटपाट की, वह तड़के अपने दोस्त को छोड़कर लौट रहे थे।
आसिफ ने पत्रकारों से कहा, उनकी 92,000 रुपये की नकदी, पर्स (जिसमें मेरे बैंक कार्ड थे), मेरा पासपोर्ट और महंगी घड़ी छीन ली। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए भयानक घटना थी, हालांकि पिछले दो साल से मेरा वक्त अच्छा नहीं चल रहा है, जिसमें मैंने कुछ वक्त जेल में भी काटा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं