
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) नियमित अंतराल पर ज्ञानवर्द्धक पोस्ट करने के साथ-साथ मजेदार पोस्ट करती रहती है, जिसका लुत्फ भी फैंस उठाते रहते हैं. दो दिन पहले ही आईसीसी (ICC) ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को लेकर एक बहुत ही मजेदार पोस्ट की, जिस पर पाकिस्तानी फैंस बहुत ही बुरी तरह से भड़क उठे और इन फैंस या कहें ट्रोलर्स ने आईसीसी को न जाने क्या-क्या कहा. उम्मीद है कि आईसीसी इसे दिल पर नहीं लेगी और आने वाले समय में भी इस तरह का हास्य-विनोद पैतृक संस्था की तरफ से जारी रहेगा. बहरहाल, जहां पाकिस्तानी फैंस को आईसीसी का यह अंदाज गले नहीं उतरा, तो इस पर भारतीय फैंस को मजे लेने का मौका मिल गया और भारतीय प्रशंसकों ने भी अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की. हसन अली की यह तस्वीर पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी जमीं पर खेली गयी सीरीज की है.
Hamara india k sath "36" ka akra h
— M S khan (@SaqlainJadoon18) January 29, 2021
दरअसल इस पोस्ट के तहत आईसीसी ने एक बल्लेबाज की दो तस्वीरें पोस्ट की. एक प्रोफाइल पिक (ऊपरी हिस्से और चेहरे की) और दूसरी उसी बल्लेबाज की पूरी तस्वीर. आईसीसी ने तंज कसते हुए और हकीकत सामने लाते हुए बताया है कि प्रोफाइल तस्वीर आपकी वास्तविक तस्वीर या पूर्ण तस्वीर से एकदम उलट हो सकती है. बस इसी बात को साबित करने के लिए आईसीसी ने पाकिस्तानी बल्लेबाज की तस्वीर का सहारा लिया, तो यही सच्चाई पाकिस्तानी फैंस के गले नहीं उतरी और ये अभी तक आईसीसी को उल्टा-सीधा कह रहे हैं.
This is reality baby pic.twitter.com/NN6WBkUT1v
— Aftab Rajpoot (@innocent_Rana27) January 28, 2021
इस प्रशंसक ने बिल्कुल दिल पर ले ली है बात
seriously wow what a thinking and where is cricket heading @ICC @SAfridiOfficial plx say something about this
— Musa Umer (@MusaUmer7) January 28, 2021
ये जनाब आईसीसी पक्षपाती बता रहे हैं
@MarwahKhan64 ICC is so biased.
— Firas Qureshi (@Firaskureshi) January 28, 2021
इस फैन ने पाकिस्तान के ह्यूमर का परिचय दिया है
Hamara india k sath "36" ka akra h
— M S khan (@SaqlainJadoon18) January 29, 2021
देखिए इस पूरे मामले पर भारतीय फैंस का क्या रिएक्शन रहा
खुश करने पर लगे हो पैसे चाहिए होंगे India से pic.twitter.com/74O1zwVzom
— Ranveer Singh Bisht ( हैरी बिष्ट ) (@HarryBisht07) January 28, 2021
इस भारतीय का दिल बाग-बाग हो गया
— shambhavi (@shaambhaviiii) January 28, 2021
यह भी देख लीजिए
Pakistani pic.twitter.com/rpQ1FGqbgB
— Shaan Nagar (@Falana_Dikana) January 28, 2021
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं