विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2016

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टी-20 चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार क्लीन स्वीप किया

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टी-20 चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार क्लीन स्वीप किया
वसीम ने सीरीज में 9 विकेट हासिल किए (फाइल फोटो)
अबुधाबी: पाकिस्तान ने विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 8 विकेट से पराजित कर छोटे प्रारूप में पहली बार सीरीज में क्लीन स्वीप किया. अब दोनों टीमें शुक्रवार से शारजाह में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम ने 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जिससे वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 103 रन ही बना सकी. वसीम ने सीरीज में कुल 9 विकेट हासिल किए. विंडीज की ओर से मार्लन सैमुअल्स ने नाबाद 42 रन, जबकि कीरन पोलार्ड ने नाबाद 16 रन बनाए.

पाकिस्तानी टीम ने यह लक्ष्य 15.1 ओवर में ही हासिल कर लिया, जिसमें शोएब मलिक ने नाबाद 43 और बाबर आजम ने नाबाद 7 रन बनाए. पाकिस्तान ने पहला मैच नौ विकेट और दूसरा मैच 16 रन से जीता था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, टी-20, पाकिस्तान Vs वेस्टइंडीज, पाकिस्तान क्रिकेट, वेस्टइंडीज क्रिकेट, इमाद वसीम, Pakistan Vs West Indies, T20, PAKvsWI, Pakistan Cricket, West Indies Cricket