विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2013

वतन लौटने पर पाक टीम को झेलना पड़ा प्रशंसकों का गुस्सा

कराची: पाकिस्तान के मुख्य कोच डेव वाटमोर और क्रिकेटरों को जिम्बाब्वे दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद स्वदेश लौटने पर प्रशंसकों के गुस्से से दो-चार होना पड़ा। लाहौर हवाई अड्डे के बाहर सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी खड़े थे और टीम के आते ही उन्होंने सभी की जबर्दस्त हूटिंग की।

कुछ फैन्स ने तो कप्तान और कोच को हटाने की मांग करते बैनर भी पकड़ रखे थे। कोच और खिलाड़ियों को जल्दी हवाई अड्डे से कारों में ले जाया गया। किसी ने मीडिया से बात नहीं की।

एक क्रिकेट प्रेमी ने कहा, हम अपनी निराशा जताना चाहते थे, क्योंकि जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से टेस्ट हारने का कप्तान, कोच, मैनेजर या खिलाड़ियों को कोई दुख नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम, जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, डेव वाटमोर, पीसीबी, Pakistan Cricket Team, Pakistan Vs Zimbabwe, Dav Whatmore