पाकिस्तानी के कलंकित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (AFP फोटो)
कराची:
पाकिस्तान में एक घरेलू मैच के दौरान पूर्व क्रिकेट दिग्गज जावेद मियांदाद के भतीजे फैसल इकबाल और कलंकित तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच जुबानी जंग बदजुबानी की हद तक चली गई और इकबाल ने आमिर को 'चोर' तक कह डाला।
कायदे आजम ट्रॉफी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के मैच रैफरी ने आमिर और टेस्ट टीम से बाहर फैसल इकबाल दोनों पर पीआईए और सुई सदर्न गैस के बीच हुए मैच के बीच हुए इस वाकये के लिए जुर्माना लगा दिया है।
एक सूत्र ने कहा, 'आमिर मैच के दौरान फैसल और पीआईए के दूसरे खिलाड़ियों पर छींटाकशी कर रहा था। एक समय पर हालात काबू के बाहर हो गए, जब फैसल ने उसे उसकी करनी की याद दिलाकर चोर कहा।' वहीं आमिर ने बदले में उससे कहा कि अपने अंकल (जावेद मियांदाद) पर निर्भर रहने की बजाय अपने दम पर खेले।
कायदे आजम ट्रॉफी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के मैच रैफरी ने आमिर और टेस्ट टीम से बाहर फैसल इकबाल दोनों पर पीआईए और सुई सदर्न गैस के बीच हुए मैच के बीच हुए इस वाकये के लिए जुर्माना लगा दिया है।
एक सूत्र ने कहा, 'आमिर मैच के दौरान फैसल और पीआईए के दूसरे खिलाड़ियों पर छींटाकशी कर रहा था। एक समय पर हालात काबू के बाहर हो गए, जब फैसल ने उसे उसकी करनी की याद दिलाकर चोर कहा।' वहीं आमिर ने बदले में उससे कहा कि अपने अंकल (जावेद मियांदाद) पर निर्भर रहने की बजाय अपने दम पर खेले।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, मोहम्मद आमिर, जावेद मियांदाद, क्रिकेट, फैसल इकबाल, Pakistan, Mohammad Amir, Javed Miyandad, Cricket, Faisal Iqbal