पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अब जय शाह के बयान पर चुप्पी तोड़ी है. पाकिस्तानी बोर्ड ने मीडिया रिलीज में अपनी बात रखी है. मंगलवार को एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष श्री जय शाह की बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने बयान जारी किया है. पाकिस्तानी बोर्ड ने मीडिया रिलीज में अपनी बात रखी है. रिलीज में बताया गया है कि 'पीसीबी ने एसीसी अध्यक्ष श्री जय शाह द्वारा अगले साल के एशिया कप (Asia Cup) को तटस्थ स्थान पर स्थानांतरित करने के संबंध में कल बयान से निराशा पहुंची है और हैरानी भी हुई है. बीसीसीआई सचिव द्वारा दिया गया बयान एशियाई क्रिकेट परिषद या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ किसी भी चर्चा या परामर्श के बिना ही दिया गया है. इस बारे में किसी तरह की कोई चर्चा हमारे साथ नहीं की गई थी.
PCB responds to ACC President's statement
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) October 19, 2022
Details here https://t.co/tsQGZIMn3U
पाकिस्तानी बोर्ड ने अपने बयान में आगे बताया है, 'इस तरह के बयानों का समग्र प्रभाव एशियाई और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समुदायों को विभाजित कर सकता है. और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम का भारत जाने और 2024-2031 सर्किल में भारत में भविष्य के आईसीसी आयोजनों को भी प्रभावित कर सकता है.
PCB ने बताया कि, अभी तक बोर्ड को एसीसी अध्यक्ष के बयान पर एसीसी की ओर से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में पीसीबी ने अब एशियाई क्रिकेट परिषद से इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामले पर चर्चा के लिए बोर्ड की आपात बैठक बुलाने की अपील की है.
बता दें कि बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद कई क्रिकेट वेबसाइट ने शाह के हवाले से कहा, ‘ हमने फैसला किया है कि हम तटस्थ स्थान पर खेलेंगे.' इससे पहले भी एशिया कप का आयोजन तटस्थ स्थल पर हो चुका है. मेजबान श्रीलंका ने आर्थिक संकट के बीच एशिया कप 2022 की मेजबानी करने में असमर्थता जताई थी जिसके बाद इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया था. भारत और पाकिस्तान की टीमें दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण केवल एशिया कप और वैश्विक आयोजनों में एक-दूसरे से खेलती हैं.
यह दिग्गज बना ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का ऐलान
सौरव गांगुली के साथ राजनैतिक गुगली या कर्मों का फल?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं