
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाक ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया
बाबर आजम ने शानदार 51 रन बनाए
पाक ने वेस्ट इंडीज से 3-0 से सीरीज जीती
यह भी पढ़ें: PAK vs WI T20: बाबर आजम ने खेली जोरदार पारी, पाकिस्तान की दूसरे टी20 मैच में बड़ी जीत
आजम ने अपनी पारी में 40 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए. उन्हें 113 के कुल स्कोर पर चाडविक वाल्टन ने आउट किया. आउट होने से पहले उन्होंने फखर जमन (40) के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी. फखर ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 17 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए. फखर के रूप में पाकिस्तान का पहला विकेट छठे ओवर की दूसरी गेंद पर 62 के कुल स्कोर पर गिरा. इसके बाद आजम ने तलत हुसैन (नाबाद 31) के साथ मिलकर टीम को जीत की स्थिति में पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: PAK vs WI 1st T20: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दी 143 रनों से करारी शिकस्त, मलिक ने खेली धुंआधार पारी
आजम के बाद मैदान पर आए आसिफ अली (नाबाद 25) ने हसन के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. इसस पहले, वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे फ्लैचर ने 43 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. मार्लन सैमुएल्स ने 32 रन बनाए. दिनेश रामदीन ने नाबाद 42 रन बनाते हुए टीम को 150 के पार पहुंचाया.
VIDEO: टीम इंडिया में एक जबरदस्त जिद है : सुनील गावस्कर
उन्होंने 18 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं