विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2018

PAK vs WI 1st T20: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दी 143 रनों से करारी शिकस्त, मलिक ने खेली धुंआधार पारी

पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में प्रथम मैच में यहां वेस्टइंडीज को 143 रनों से हरा दिया.

PAK vs WI 1st T20: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दी 143 रनों से करारी शिकस्त, मलिक ने खेली धुंआधार पारी
फाइल फोटो
कराची: पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में प्रथम मैच में यहां वेस्टइंडीज को 143 रनों से हरा दिया. कराची में पिछले नौ साल में यह प्रथम अंतरराष्ट्रीय मैच था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए. इसके जवाब में मेहमान टीम 13. 4 ओवर में अपने सारे विकेट गंवा कर सिर्फ 60 रन ही बना सकी. यह टी20 में उसका न्यूनतम स्कोर है.

यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने जानी सानिया मिर्जा के पति की हालत, पाकिस्तानी बोले- ''Thank U Paaji''

पाकिस्तान की तरफ से हुसैन तलत (41), फकर जमान (39), कप्तान सरफराज अहमद (38) और अंतिम ओवरों में शोएब मलिक ने धुआंधार 14 गेंदों में 37 रन की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही.

VIDEO: भारत में पाकिस्तान से ज्यादा प्यार मिला : अफरीदी
तीन टी-20 मैचों की सीरज का दूसरा मैच सोमवार को और तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा. सभी मैच कराची में खेले जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com