पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने आगामी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया है. चार अनुभवी बल्लेबाजों की वापसी हुई है, तो युवा आजम खान को चुना गया है. बता दें कि पाकिस्तान टीम इंग्लैंड दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी, जबकि इसके बाद पाकिस्तान विंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के अलावा दो टेस्ट मैच भी खेलेगा. मि्ड्ल ऑर्डर बल्लेबाज हैरिस सोहैल को वनडे टीम में चुना गया है, जबकि इमदाद वसीम की टी0 में वापसी हुयी. इनके अलावा मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह टेस्ट टीम में वापस लौटे हैं. तीनों टीम की कप्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम करेंगे, तो वनडे और टी20 में शादाब खान उप-कप्तान होंगे.
सौरव का 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ चर्चाओं में आ गए कीवी ओपनर डेवोन कोनवे, और रिकॉर्ड भी जानें
तीनों फॉर्मेट के लिए पाकिस्तान की अलग-अलग टीम इस प्रकार हैं:
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 4, 2021
वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमां, हैदर अली, हैरिस रऊफ, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद साउद शकील, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान कादिर
Pakistan squads for England and West Indies tours announced
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) June 4, 2021
Read more: https://t.co/2aL5Lig2t1#ENGvPAK | #WIvPAK | #HarHaalMainCricket
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 4, 2021
जो डेवोन कोनवे ने कर डाला, वह टेस्ट इतिहास के 144 साल में बड़े-बड़े नहीं कर सके
टी-20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अरशद अकबाल, आजम खान, फहीम अशरफ, फखऱ जमां, हैदर अली, हैरिस रऊफ, हसन अली, इमदाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफीदी, शरजील खान और उस्मान कादिर
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 4, 2021
टेस्ट टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोम्मद रिजवान (उपकप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हैरिस रऊफ, हसन अली, इमरान बट्ट, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमन अली, साजिद खान, सफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दाहानी, यासिर शाह और जाहिद महमूद
इंग्लैंड के खिलाफ शेड्यूल
वनडे:
क्रम तारीख जगह
1. 8 जुलाई कॉर्डिफ
2. 10 जुलाई लॉर्ड्स
3. 13 जुलाई बर्मिंघम
टी20:
क्रम तारीख जगह
1. 16 जुलाई नॉटिंघम
2. 18 जुलाई लीड्स
काउंटी खेल रहे हनुमा विहारी ने टीम विराट को बयां किया इंग्लैंड में सबसे बड़ा चैलेंज
पाकिस्तान दौरे का वेस्टइंडीज शेडयूल (टी20)
क्रम तारीख जगह
1. 27 जुलाई ब्रिजटाउन
2. 28 जुलाई ब्रिजटाउन
3. 31 जुलाई प्रोविडेंस
4. 01 अगस्त प्रोविडेंस
5. 03 अगस्त प्रोविडेंस
टेस्ट मैचों का शेड्यूल
क्रम तारीख जगह
1. 12-16 अगस्त किंगस्टन
2. 20-24 अगस्त किंगस्टन
VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृषणप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.
3 20 जुलाई मैनचेस्टर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं