विज्ञापन

Asia Cup Rising Stars: पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया, सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई

Asia Cup Rising Stars: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Asia Cup Rising Stars: पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया, सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई
Pakistan A Beat India A: पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया
  • एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में पाकिस्तान ने भारत को आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
  • भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन पर पूरी तरह आउट हो गई थी.
  • पाकिस्तान के माज़ सदाक़त ने नाबाद 79 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दोहा के वेस्ट एंड पार्क अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में रविवार को पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 136 पर ऑल-आउट हो गई थी. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 13.2 ओवर में ही जीत कर ली. पाकिस्तान के लिए माज़ सदाक़त ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली. भारत के यश ठाकुर और सुयश शर्मा को 1-1 सफलता मिली. 

गेंदबाजी में नहीं दिखी धार

'प्लेयर ऑफ द मैच' सदाकत ने 47 गेंद में सात चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेलने के अलावा तीन ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान शाहीन्स ने आक्रामक अंदाज में लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया. मोहम्मद नईम (14) ने ठाकुर के खिलाफ दूसरे ओवर में छक्का लगाया तो वहीं सदाकत चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये सुयश के खिलाफ लगातार दो चौके के साथ गुरजपनीत सिंह की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा भारत ए पर दबाव बना दिया.

अपने शुरुआती ओवर में 14 रन खर्च करने वाले ठाकुर ने छठे ओवर में नईम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. सदाकत ने दूसरे छोर से आक्रामक बल्लेबाजी के साथ 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.

कैच को लेकर मचा बवाल

दसवें ओवर में सुयश शर्मा की गेंद पर नेहाल ने बाउंड्री के पास सदाकत का कैच लपक कर गेंद नमन की तरफ फेंका जिन्होंने कैच को पूरा किया. तीसरे अंपायर ने हालांकि कई बार रिप्ले देखने के बाद इसे नॉटआउट करार दिया. जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने लंबे समय तक मैदान अंपायर से बातचीत की. सुयश ने इसी ओवर में यासिर खान (11) को चलता किया लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन से पाकिस्तान शाहीन्स ने 10 ओवर में 100 रन पूरे कर लिये. मोहम्मद फैक (नाबाद 16) ने नमन धीर पर छक्के के साथ पाकिस्तान को जीत दिला दी.

वैभव सूर्यवंशी ने दिलाई आक्रमश शुरुआत 

इससे पहले सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की 28 गेंद में 45 रन की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद भारत ए की टीम 136 रन पर आउट हो गयी. सूर्यवंशी ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने प्रियांश आर्य (10) के साथ पहले विकेट के लिए 20 गेंद में 30 रन की साझेदारी करने के बाद नमन धीर (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 गेंद में 49 रन जोड़कर टीम को तेज शुरुआत दिलाई लेकिन 10वें ओवर की चौथी गेंद पर उनके आउट होने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गयी. नमन ने 20 गेंद की पारी में एक छक्का और छह चौके जड़े.

लड़खड़ाई भारतीय बल्लेबाजी

सूर्यवंशी जब आउट हुए थे तब टीम का स्कोर तीन विकेट पर 91 रन था. उनके विकेट के बाद कप्तान जितेश शर्मा (पांच), नेहाल वढेरा ( आठ) आशुतोष शर्मा (शून्य) और रमनदीप सिंह (11) बल्ले से कुछ योगदान नहीं दे सके. हर्ष दुबे ने 15 गेंद में 19 रन की पारी से टीम को 136 रन के स्कोर तक पहुंचाया. पाकिस्तान शाहीन्स के लिए शाहीद एजाज ने तीन जबकि साद मसूद और सदाकत ने दो-दो विकेट लिए. उबैद शाह, अहमद दानियाल और सूफियान मुकीम को एक-एक सफलता मिली. 

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए सितंबर में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. उस टूर्नामेंट में दूसरे विकेटकीपर रहे और मौजूदा प्रतियोगिता में भारत 'ए' के कप्तान जितेश शर्मा ने अपने सीनियर खिलाड़ी के नक्शेकदम पर चलते हुए टॉस के समय पाकिस्तान शाहीन्स के कप्तान इरफान खान से हाथ नहीं मिलाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com