
Pakistan vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में गुरुवार को पाकिस्तान पर एक रन से अविश्वसनीय जीत दर्ज की. जिससे टूर्नामेंट में पाकिस्तान की सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है. इससे पहले पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती मैच (India vs Pakistan) में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत ने चार विकेट से हराया था. जिम्बाब्वे से मिली हार के साथ पाकिस्तान को न केवल अपने सभी बचे मैच जीतने होंगे, बल्कि अपने ग्रुप की अन्य टीमों पर भी निर्भर रहना होगा. उन्होंने उनके बीच के मैचों के कुछ परिणामों का अपने पक्ष में जाने की उम्मीद होगी.
सिकंदर रजा (Sikandar Raza) गेंद के साथ जिम्बाब्वे के लिए हीरो थे. उन्होंने रन-चेज के दौरान शान मसूद (Shan Masood) सहित तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. वहीं ब्रैड इवांस (Brad Evans) ने मैच का आखिरी ओवर दबाव में फेंका. इवांस ने चार ओवर में 2/25 के आंकड़े के साथ शानदार प्रदर्शन किया.
मैच के बाद रजा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया और उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी भाग लिया. रजा से पहला सवाल जिम्बाब्वे के खेल जीतने की उनकी क्षमता के विश्वास के बारे में पूछा गया था. रिपोर्टर ने सिकंदर से पूछा, "आपको किस समय विश्वास होने लगा कि यह मैच आपके पक्ष में आ सकता है?"
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर की प्रतिक्रिया काफी दो टूक और शानदार थी. रजा ने कहा, “पहली गेंद फेंके जाने से पहले. मैंने व्यक्तिगत रूप से सोचा था कि हम 15-20 रन कम थे, लेकिन मुझे वास्तव में लड़कों के इस समूह पर विश्वास था. हम जानते थे कि अगर हम अच्छी फील्डिंग करते हैं और मौके का फायदा उठाते हैं और उन महत्वपूर्ण दो रन को कम कर देते हैं, तो हम सच में इस गेम को जीत सकते हैं. और जिस तरह से नगारवा और मबुनु (मुजरबानी) ने पहले दो ओवर शुरू किए, और फिर निश्चित रूप से, हमारे पास शुरुआती विकेट थे.”
देखिए स्टार ऑलराउंडर का जवाब:
Journalist - "At what time did you think you can win this match?"
— 12th Khiladi (@12th_khiladi) October 27, 2022
Sikandar Raza - "Before the first ball was bowled" 🥶🔥pic.twitter.com/zS053gg5LE
Incredible group this!
— Sikandar Raza (@SRazaB24) October 28, 2022
Thanks for the continuous support to Chevrons from home and abroad
Next destination Brisbane#t20worldcup #t20 #zimvspak #zimbabwe #visitzimbabwe #cricket #chevrons #alhamdulillah #alwaysalhamdulillah #inshaallah #prayers #grateful pic.twitter.com/Ow3VWSRYI8
यह पूछे जाने पर कि क्या जिम्बाब्वे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, रजा ने जोर देकर कहा कि टीम एक बार में एक मैच के बारे में सोच रहे हैं.
रजा ने आगे कहा, "हम एक समय में एक मैच के बारे में सोच रहे हैं. हमारी सारी ऊर्जा पाकिस्तान पर थी, अब हम बांग्लादेश में शिफ्ट होंगे. हम अपना विश्लेषण करेंगे, हम एक बार में एक मैच देंखे. लेकिन इंशाअल्लाह, हम लड़कों के इस समूह में विश्वास करते हैं. हमने यह ग्रुप सबके लिए खोला है. जो कोई भी अच्छा क्रिकेट खेलता है वह जीत सकता है.”
* PAK vs ZIM: क्या पाकिस्तान ने आखिरी गेंद पर 2 रन लेने के लिए बेईमानी की? ये तस्वीरें बताती है कहानी
Zim vs Pak: हार कर बाद क्यों ट्विटर पर भिड़े पाकिस्तान के PM और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं