पहले मैच में मेजबानों को 6 विकेट से पीटने के बाद पाकिस्तान के श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज पर कब्जा करने के इरादे पर शुक्रवार को पानी फिर गया. दांबुला में बारिश शुरू हुई, तो ऐसी जमकर हुई कि टॉस तक नही हो सका. और आखिरकार इंतजार करने के बाद भारतीय समयानुसार 8:40 मिनट पर अंपायरों ने अंतिम निरीक्षण करने के बाद मैच को रद्द कर दिया. आयोजकों ने मैदान को सुखाने का अपनी ओर से पूरा इंतजाम भी किया हुआ था. और मैदान कर्मियों ने कोशिश भी की, लेकिन नियमित अंतराल पर हुई बारिश से मैदान पर इतना पानी भर गया कि इसे समय रहते बाहर निकालना संभव नहीं था. पहले मैच में पाकिस्तान ने मेजबान टीम को लो-स्कोरिंग मैच में मात देने के बाद तीन मैचों की सीरीज मे 1-0 की बढ़त ले रखी है. यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अगले महीने होने जा रहे टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से बहुत ही अहम है. फिलहाल तो लाभ पाकिस्तान के पास है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं