
मैच में कॉलिन मुनरो ने नाबाद 49 रन की पारी खेली (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
न्यूजीलैंड के साउदी और रेंस ने तीन-तीन विकेट लिए
कीवी टीम ने लक्ष्य 25 गेंद शेष रहते हासिल किया
कॉलिन मुनरो ने नाबाद 49 रन की पारी खेली
Colin Munro's fine form in 2018 continues, as his contributions with both bat and ball win him the Player of the Match award for the 1st #NZvPAK T20I.
— ICC (@ICC) January 22, 2018
SCORECARD: https://t.co/mFZt40KBqW pic.twitter.com/nrKrYA1Lc1
यह भी पढ़ें: भारत के इस क्रिकेटर ने ठुकरा दिया था भुट्टो का पाकिस्तानी नागरिक बनने का प्रस्ताव...
पिछले दो महीने में सभी प्रारूपों में यह न्यूजीलैंड की लगातार 13वीं जीत है. टीम ने इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज भी जीती. मामूली चोट के कारण न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन इस मैच में नहीं खेले. मैच में न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी (13 रन पर तीन विकेट) और सेथ रेंस (26 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम 19.4 ओवर में 105 रन पर सिमट गई. बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने भी 15 रन देकर दो विकेट चटकाए. पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम (41) और हसन अली (23) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत भी खराब रही और रुमान रईस (24 रन पर दो विकेट) ने आठ रन तक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (02) और ग्लेन फिलिप्स (03) को पेवेलियन लौटा दिया. मुनरो ने इसके बाद टाम ब्रूस (26) के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 और रॉस टेलर (नाबाद 22) के साथ भी चौथे विकेट के लिए 49 रन ही अटूट साझेदारी करके 16वें ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. आज की इस जीत से न्यूजीलैंड ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं