Rachin Ravindra update from NZ Cricket : त्रिकोणीय सीरीज के पहले वनडे में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 78 रनों से हरा दिया. इस मैच में जहां न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिली तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र के साथ मैदान पर एक भयानक घटना घटित हो गई. दरअसल, कैच लेते समय गेंद उनके चेहरे पर जा लगी, जिसके बाद चेहरे से खून निकलने लगा. चोट इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि उन्हें फिर मैदान से बाहर ले जाया गया. दरअसल, कैच लेते समय फ्लड लाइट्स के कारण वो गेंद को सही जच नहीं कर पाए जिससे गेंद उनके हाथ से निकल कर चेहरे पर जा लगी.
How did @ICC allowed Pakistan's ground to host international matches??
— KohliForever (@KohliForever0) February 8, 2025
ICC should ensure players safety and if Pakistan can't provide shift CHAMPIONS TROPHY to Dubai.
Prayers for Rachin Ravindra 🙏🏻#PAKvNZ pic.twitter.com/77bvA7uqjv
यह घटना पाकिस्तान की पारी के 38वें ओर में घटी, जब बल्लेबाज खुशदिल ने शॉट खेले और गेंद डीप स्क्वायर लेग की ओर गई. जहां रचिन रवींद्र मौजूद थे. रचिन रवींद्र ने कैच लेने की कोशिश की लेकिन गेंद को अच्छी तरह से लपक नहीं पाए. वहीं, चोट लगते ही रचिन रवींद्र कुछ समय के लिए होश खो बैठे और उन्हें कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था. वह वहीं मैदान पर गिर गए. जिसके बाद मैदान पर फिजियोंउ आए और उनका सबसे पहले पचार मैदान पर ही किया गया, फिर तुरंत उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुसार उनके माथे पर चोट लगी है, उनका उपचार किया गया है. हालांकि अभी उनके बारे में आगे कोई अपडेट नहीं दी गई है.
फैन्स ने PCB पर साधा निशाना
सोशल मीडिया पर फैन्स पीसीबी को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि फ्लड्सलाइट्स के कारण रचिन रवींद्र को चोट लगी है. फैन्स सोशल मीडिया पर इस बारे में बात कर रहे हैं और पीसीबी को फ्लड लाइट्स की गुणवत्ता में सुधार करने की अपील की है.
A tough moment on the field for Rachin Ravindra as an attempted catch turned into an unfortunate injury. 🤕
— FanCode (@FanCode) February 8, 2025
Get well soon, Rachin! pic.twitter.com/34dB108tpF
मैच की बात करें तो त्रिकोणीय सीरीज (Pakistan ODI Tri-Series, 2025) के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान (Pakistan vs New Zealand, 1st ODI Match) को 78 रन से हरा दिया. मैच में पहले कीवी टीम ने बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रन बनाए, न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया. फिलिप्स ने 72 गेंद पर शतक जमाने का कमाल किया.
फिलिप्स की 74 गेंद पर 106 रन की नाबाद पारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम 330 रन बना पाने में सफल रही. वहीं, पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.5 ओवर में 252 रन ही बना सकी .पाकिस्तान की ओर से केवल फखर जमां ने अच्छी बल्लेबाजी की और 84 रन बनाए. फिलिप्स को उनके आशनदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं