
न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में शुक्रवार को ड्रॉ छूटे रोमांचक टेस्ट और सीरीज के बाद पाकिस्तानी ही नहीं, बल्कि तमाम क्रिकेट प्रशंसकों की नजरों में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को कद खासा ऊंचा हो गया है. जीत के लिए 319 रनों का पीछा करते हुए 80 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद सरफराज की 118 रनों की पारी ही थी, जिसने पाकिस्तान को लगभग मंजिल तक पहुंचा ही दिया था. सरफराज (Sarfaraz Ahmed's century) की यह पिछली पांच पारियों लगातार पांचवां अर्द्धशतक रहा. ऐसा सरफराज ने अपने करियर में दूसरी बार किया, लेकिन न्यूजीलैंड (Pak vs Nz) के खिलाफ खत्म हुए दोनों टेस्ट मैचों में खास बात वह रही, जिसकी चर्चा फैंस उनके बारे में कर रहे हैं और जो बताता है कि यह विकेटकीपर अपने आप में कैसा बल्लेबाज है. सरफराज का प्रदर्शन कैसा रहा, यह आप इससे समझ सकते हैं कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
SPECIAL STORIES:
VIDEO: सरफराज अहमद ने 8 सालों के बाद जड़ा टेस्ट में शतक, स्टैंड्स में मौजूद वाइफ देखकर हुई इमोशनल
सरफराज अहमद ने किया "डबल धमाका", बाबर आजम की बराबरी की, अब नजर दिग्गजों पर
इस वजह से सरफराज अहमद की शतकीय पारी कही जा रही हालिया सालों की वन ऑफ द बेस्ट सेंचुरी
खास बात यह रह कि इस सीरीज की शुरुआत से से सरफराज ने दिखाया कि वह उस घड़ी के बल्लेबाज हैं, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए ज्यादातर बल्लेबाजों का पसीना छूटता है, तो कई दबाव में टूट जाते हैं. खेले गए पहले टेस्ट में सरफराज ने तब 86 रन बनाए, जब पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 110 रन था, तो दूसरी पारी में भी उन्होंने 53 रन तब बनाए, जब मेजबानों के 4 विकेट सौ रन पर गिर गए थे.
वहीं, खत्म हुए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सरफराज के बल्ले से 78 रन तब निकले, जब पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 181 रन था, तो चौथी पारी में तो कमाल ही ही हो गया. 319 रनों का पीछा करते हुए जब पाकिस्तान के 5 विकेट 80 रन पर गिर गए, तो यहां से सरफराज ने 118 रन बनाए और पाकिस्तान की दिख रही हार को ड्रा में बदलते हुए सीरीज में हार से भी बचा लिया. और सरफराज की इस तीन साल बाद वापसी का क्रिकेट जगत मुरीद हो गया है. उन्हें सोशल मीडिया पर जबर्दस्त प्रशंसा मिल रही है.
सत्य वचन..पाकिस्तानी क्रिकेट से उलट रहे सरफराज
Lost his captaincy, Out of the team, carried drinks for teammates. Never Vomited anything about Pakistan, other players or against Board. Performed in Domestic, Got Selected on merits. Made Comeback after 4 Years and Now He has scored Century.
— Avinash Aryan (@AvinashArya09) January 6, 2023
That's Sarfaraz Ahmed. Kaptaan pic.twitter.com/neHmYA2kdr
उनकी पत्नी शतक बनने के बाद खुशी के मारे रो पड़ीं
Mrs. Sarfaraz Ahmed reaction on Sarfaraz Century. ♥️🫶#SarfarazAhmed pic.twitter.com/Y7f7s9xSRQ
— Avinash Aryan (@AvinashArya09) January 6, 2023
यह इस सीरीज का आंकड़ा आपके सामने है
Sarfaraz Ahmed's brilliant return with the bat to the Pakistan Test side:
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) January 6, 2023
118
78
53
86#PakvsNZ #Cricket pic.twitter.com/nKt7qauHB0
पाकिस्तान पत्रकार बिरादरी भी मुरीद हो गई है
When life gives you another chance, grab it like Sarfaraz Ahmed! What a player #PAKvNZ pic.twitter.com/h8icazMuwZ
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 6, 2023
ये भी पढ़ें :
Video: IND vs SL, बल्ला रहा खामोश लेकिन इस वजह से छा गए राहुल त्रिपाठी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं