Rahul Tripathi Debut: 31 वर्षीय खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का टीम इंडिया में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी२० मुकाबले में डेब्यू (Debut) हुआ. राहुल त्रिपाठी लंबे समय से इस दिन का इंतज़ार भी कर रहे थे. राहुल के लिए कई मायनों में ये डेब्यू यादगार के साथ अलग भी रहा. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) की बात करें तो भारतीय टीम में टी20 खिलाड़ी के तौर पर ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद अब तीसरे नंबर पर आ गए. श्रीलंका के खिलाफ त्रिपाठी ने 31 वर्ष 309 (31 Years 309 Days) दिन की उम्र में डेब्यू किया तो वही सचिन तेंदुलकर ने 33 साल और राहुल द्रविड़ ने 38 साल में टी 20 में डेब्यू (Tripathi T20 Debut) किया था, सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर राहुल द्रविड़ के 38 साल की उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड है.
#RahulTripathi 🔥 debut #IndianCricketTeam #INDvsSL #INDvSL #UmranMalik #HardikPandya #Cricket pic.twitter.com/JeYJDiFLh7
— Indresh kumar 🇮🇳 (@TheIndresh_IND) January 5, 2023
बात करें राहुल त्रिपाठी की तो दूसरे टी20 मुकाबले में राहुल ने बाउंड्री पर बहुत ही शानदार कैच लपका. श्रीलंका की पारी के 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर निसांका ने मिड विकेट पर शार्ट लगाया, गेंद हवाई यात्रा पर लग रही थी लेकिन राहुल त्रिपाठी ने तेज़ दौर लगते हुए गेंद को लपक लिया. हालांकि कैच लेने के बाद राहुल त्रिपाठी का बैलेंस बिगाड़ने के बाद वो गिर पड़े जिसके बाद ये देखा गया की कही राहुल की पैर बॉउंड्री लाइन को छू तो नहीं रही लेकिन, ऐसा कहा होना था. राहुल ने बेहद ही शानदार अंदाज़ में मैदान पर फील्डिंग की और गेंद को हाथ से छूटने नहीं दिया और इस तरह निसांका (Nisanka) को पवेलियन लौटना पड़ा.
YESSSSS. FINALLY. He's been such a selfless guy in the IPL for so many years. Glad someone's finally given him the chance. All the best Rahul Tripathi, go well 🙌👍🤞#INDvSL pic.twitter.com/i6jaNtCEpu
— Prashant (@PrashantMUFC) January 5, 2023
अपने डेब्यू मुकाबले में राहुल त्रिपाठी ने फील्डिंग से तो दिल जीत लिया लेकिन होने बल्ले से कोई छाप नहीं छोड़ पाए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi in ipl) ने पिछले साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था राहुल ने कुल 14 मुकाबलों में 37.55 के औसत और 158.24 के स्ट्राइक रेट के साथ 413 रन बनाए थे और राहुल त्रिपाठी के पुरे आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक राहुल ने कुल 76 मुकाबले खेले हैं जिसमें 140.80 के स्ट्राइक रेट से 1798 रन बनाए हैं
यह भी पढ़ें:
* IND vs SL: हार के बाद हार्दिक पंड्या का फूटा गुस्सा, अर्शदीप सिंह के नो बॉल को लेकर कह दी बड़ी बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं