पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर विपरीत हालात और आलोचनाओं का असर नहीं होता. आलोचक उनके सिर पर सवार रहे हैं, लेकिन बाबर अपना काम बखूबी अंदाज में करते रहते हैं. मसलन न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में शुरू हुए टेस्ट से पहले जब हर कोई उनकी कप्तानी को लेकर सवाल कर रहा था, तब बाबर ने करियर का नौवां शतक जड़कर कर आलोचकों को शांत कर दिया. बाबर दूसरे दिन 161 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद निचले क्रम में नंबर सात बल्लेबाज आगा सलमान ने भी 103 रन की पारी खेली. और इससे पाकिस्तान पहली पारी में 438 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा.
Top batter in all formats last 5 years :
— Asad Abdullah (@asad_qureshi257) December 27, 2022
most runs - BABAR AZAM , 8949*
most hundreds - BABAR AZAM , 21*
most fifties - BABAR AZAM , 65*
best average - BABAR AZAM , 52.3*
9K runs in last 5 years despite not getting enough ODI & tests , man is ruling the world #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/rDYUwFl3MA
बहरहाल, जब बाहर के चाहने वाले दूसरे दिन उसने एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे, तब वह टीम साऊदी के पहले ही ओवर में आउट हो गए. साऊदी की यह गेंद लगभग पांचवें स्टंप पर थी. बाबर दूर से खेलने गए और विकेटकीपर को कैच दे बैठे. स्टेडियम में जमा हजारों दर्शकों में सन्नाटा पसर आया, जो बाबर के दोहरे शतक की उम्मीद में जमा हुए थे. बहरहाल, अपने पहले दिन के स्कोर 161 में एक भी रन नहीं जोड़ सके.
इसी के साथ ही बाबर पाकिस्तान के ऐसे सिर्फ तीसरी बल्लेबाज बन गए, जो मैच के किसी दिन 150 या इससे ऊपर के स्कोर पर थे, लेकिन अगले दिन इसमें एक भी रन नहीं जोड़ सके. ऐसा 1984 में भारत के खिलाफ पूर्व कप्तान जहीर अब्बास के साथ हुआ था. जहीर 168 पर थे और अगले दिन इसी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद इंजमामउल-हक (184) के साथ साल 2005 में बेंगलुरु में भारत के खिलाफ हुआ. और अब बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद पारी में अगले दिन एक भी रन का इजाफा नहीं कर सके. उम्मीद है कि बाबर के साथ यह हुई इकलौती घटना है और वह इससे सबक लेंगे और आगे उनके साथ ऐसा नहीं हीं देखने को मिलेगा. ठीक जहीर अब्बास और इंजमाम की तरह
ये भी पढ़े-
शाहिद अफरीदी को बनाया गया पाकिस्तान क्रिकेट का चीफ सेलेक्टर, दानिश कनेरिया ने ऐसे उड़ाया मजाक
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं