
PAK vs ENG 6th T20I: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रही सात मैचों की टी20 सीरीज (Pakistan vs England) में कई उतार-चढ़ाव देखे गए हैं और पांच मैचों के बाद बाबर आजम (Babar Azam) की टीम सीरीज में 3-2 से आगे चल रहा है. अब इंग्लैंड को सीरीज में बने रहने के लिए छठा टी20 जीतना होगा, जो शुक्रवार शाम लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले दो टी20 मैच में मोइन अली (Moeen Ali) की टीम आसान स्कोर का पीछा करने में नाकाम रही है और पाकिस्तान का गेंदबाजी लाइनअप उनके लिए एक चुनौती के लिए बन गई है. छठे टी20 में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें किस संयोजन के लिए जाने का विकल्प चुनती हैं.
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, छठा टी20 मैच कब खेला जाएगा?
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, छठा टी20 मैच 30 सितंबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा.
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, छठा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, छठा टी20 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, छठा टी20 मैच कब शुरू होगा?
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, छठा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा.
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, छठे टी20ई का प्रसारण किस चैनल पर किया जाएगा?
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, छठा टी20 मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, छठा टी20 मैच कहां स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा?
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, छठा टी20 मैच SonyLiv पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं