विज्ञापन

Litton Das: लिटन दास का पाकिस्तान पर पलटवार, बांग्लादेश का बड़ा कारनामा, 57 साल पुराना रेयर रिकॉर्ड तोड़ा

Pak vs Ban 2nd Test: लिटन दास ने जो पाकिस्तान पर प्रचंड प्रहार किया है, उससे पाकिस्तान जारी मैच में चौथे दिन उबर पाएगा, यह देखने वाली बात होगी

Litton Das: लिटन दास का पाकिस्तान पर पलटवार, बांग्लादेश का बड़ा कारनामा, 57 साल पुराना रेयर रिकॉर्ड तोड़ा
Litton Das super century: लिटन दास शानदार शतक जड़कर बांग्लादेश के लिए संकटमोचक बन गए
नई दिल्ली:

Litton Das's fantastic century:  ऐसा लगता है है पाकिस्तान के दिन बहुत ही खराब चल रहे हैं. पहले टेस्ट में बांग्लादेश के हाथों 10 विकेट से हार मिली, तो दूसरे टेस्ट से पहले सीनियर खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूप की झगड़े की खबर आईं. फिर टीम से शाहीन आफरीदी और नसीम शाह की दूसरे टेस्ट की इलेवन से छुट्टी हुई, तो अब दूसरे टेस्ट में सीरीज बराबरी की उम्मीदों को पहले बारिश और फिर अब लिटन दास (Litton Das) ने रावलपिंडी में खेले जा रहे मैच तीसरे दिन रविवार को बुरी तरह झकझोर दिया . लिटन दास ने बहुत ही ज्यादा संकट के समय नंबर सात पर 228 गेंदों पर 13 चौकों और 4 छक्कों से 138 रन बनाए, तो वहीं सातवें विकेट कि लिए मेहदी हसन (78) के साथ सातवें विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी करते हुए बांग्लादेश को पहली पारी में 262 का स्कोर दिला दिया.  पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे. इसलिए पाकिस्तान सिर्फ 12 रन की ही बढ़त हासिल कर सका. 

लिटन ने की जबर्दस्त पलटवार की अगुवाई

पाकिस्तान ने कभी भी नहीं सोचा होगा कि लिटन दास की अगुवाई में उसकी बांग्लादेश उसकी मेहमान टीम को शिकस्त देने की उम्मीदों को ऐसा जोर का झटका लगेगा. वजह यह थी कि खुर्रम शहजाद (90 पर 6) के दमदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने एक समय बांग्लादेश के छह विकेट सिर्फ 26 रन पर गंवा दिए थे. और जब पाकिस्तान मेहमान टीम को पचास से नीचे समटेने के सपने देख रहा था, जब दास और हसन ने मिलकर पाकिस्तान पर जबर्दस्त पलटवार करते हुए स्कोर को कहीं आगे पहुंचा दिया. और इसी के साथ बांग्लादेश ने 57 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. 

Latest and Breaking News on NDTV

यह कमाल पहले कोई टीम नहीं कर सकी

बांग्लादेश ने जो कमाल पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे दिन किया, वह 144 साल के इतिहास में तो कोई टीम पहले नहीं ही कर सकी. हां 57 साल पहले जरूर पाकिस्तान ने किया था, लेकिन इस आंकड़े को बांग्लादेश ने पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि पचास रन से कम स्कोर पर 6 विकेट गिरने के बाद 262 का स्कोर किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 1967 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट 41 रन पर गिरने के बाद 255 रन बनाए थे. अब बांग्लादेश ने उसे हालात और स्कोर दोनों ही लिहाज से पीछे छोड़ दिया, जो उसके पलटवार के स्तर को बयां करने को काफी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: