विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2022

'किस्मत हो साथ तो गधा भी पहलवान': पाक खिलाड़ी के बड़ी चूक के बावजूद रन आउट हुए मैकडरमोट, देखें Video

पाक क्षेत्ररक्षक मोहम्मद वसीम की बड़ी गलती के बावजूद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बेन मैकडरमोट हुए रन आउट

'किस्मत हो साथ तो गधा भी पहलवान': पाक खिलाड़ी के बड़ी चूक के बावजूद रन आउट हुए मैकडरमोट, देखें Video
मैकडरमोट हुए रन आउट
मुंबई:

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच जारी वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बीते मंगलवार को लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 88 रनों से बड़ी जीत हासिल हुई. मैच के दौरान 27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) जिस तरह से रन आउट हुए उसे देख वहां उपस्थित सभी लोग हैरान रह गए. 

दरअसल मैकडरमोट ने पाकिस्तान के लिए 33वां फेंक रहे आलराउंडर खिलाड़ी खुशदिल शाह (Khushdil Shah) की आखिरी गेंद को ऑफ साइड में खेलकर एक रन चुराने की कोशिश. इस दौरान ऑफ साइड में क्षेत्ररक्षण कर रहे मोहम्मद वसीम (Mohammad Wasim) के पास गेंद को रोकने का पूरा मौका था, लेकिन वह यहां सुस्त नजर आए और पहली बार में गेंद को पकड़ने में नाकामयाब रहे.

T20 क्रिकेट में युजवेंद्र चहल का धमाका, हासिल की खास उपलब्धि 

इसके पश्चात् उन्होंने लंबी दौड़ लगाते हुए दूसरी बार में गेंद को पकड़ा और इस दौरान भी वह सुस्त नजर आए. लेकिन कहते हैं ना किस्मत हो साथ तो गधा भी पहलवान, कुछ ऐसा ही वाकया गद्दाफी स्टेडियम में देखने को मिला. पाक खिलाड़ी के गलती के बावजूद दूसरा रन चुराने के प्रयास में मैकडरमोट को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.

पाक विकेटकीपर खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने वसीम के थ्रो पर मैकडरमोट को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. मैकडरमोट ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले वनडे मुकाबले में 55 रन बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने इस दौरान 70 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके जड़े.

IPL 2022, RCB vs KKR: बैंगलौर और कोलकाता का इतिहास काफी दिलचस्प, पढ़ें हेड टू हेड आंकड़े

वहीं बात करें मोहम्मद वसीम के बारे में तो उनके लिए पहला वनडे मुकाबला बेहद निराशाजनक रहा. वसीम पहले वनडे मुकाबले में क्षेत्ररक्षण के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कुंद नजर आए. उन्होंने टीम के लिए आठ ओवर की गेंदबाजी करते हुए 7.37 की इकोनॉमी से 59 रन खर्च किए. इस दौरान उनको एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com