PAK vs AUS: पहले वनडे मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एरोन फिंच (Aaron Finch) ने कैच लेकर हर किसी को चौंका दिया. दरअसल रिजवान का कैच काफी आसान था लेकिन उस कैच को लेने के लिए पाकिस्तानी विकेटकीपर को डाइव भी मारनी पड़ी. दरअसल हुआ ये कि फिंच जाहिद महमूद की गेंद पर विकेटकीपर द्वारा लपके गए. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद जो महमूद ने फेंकी थी, जिसपर ऑस्ट्र्र्रेलिया कप्तान ने डिफेंस शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद टप्पा खाने के बाद ऑफ स्टंप की बाहर की तरफ टर्न लेती है जिससे बल्लेबाज के बल्ला का किनारा लगता है और गेंद विकेटकीपर के पास चली जाती है. जहां रिजवान पहली कोशिश में गेंद को अपने ग्लब्स में कैद नहीं कर पाते हैं जिसके बाद ऐसा लगता है कि फिंच आउट होने से बच जाएंगे लेकिन किस्मत पाकिस्तानी विकेटकीपर के साथ रहती है. IPL नहीं खेल पाने से निराश हो रहा चोटिल गेंदबाज, सर्जरी के बाद बोला, 'मैं अभी भी तेज गेंद फेंक सकता हूं- Video
ऐसे में जैसे ही गेंद रिजवान के ग्लब्स से बाहर निकलती है उसके तुरंत बाद पाकिस्तानी विकेटकीपर तेजी दिखाते हैं और गेंद को गिरने से पहले ही लपक लेते हैं इस दौरान रिजवान डाइव भी मारते हैं. यानि दो कोशिश में पाकिस्तानी विकेटकीपर फिंच का कैच लेने में सफल रहते हैं.
हालांकि पहली कोशिश में यदि रिजवान यह कैच ले लेते तो इस कैच की ज्यादा बात नहीं होती लेकिन दूसरी कोशिश में कैच लेकर मोहम्मद रिजवान ने लॉलीपॉप कैच को मुश्किल कैच बना दिया. पाकिस्तानी क्रिकेट ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो को देखकर फैन्स लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. मैच की बात करें तो ट्रेविस हेड (Travis Head,) ने शानदार 72 गेंद पर 101 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे हैं. मैच में फिंच 36 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. मोहम्मद शमी ने किया खास रणनीति का खुलासा, पहला ओवर करने से पहले ही कर ली थी खास तैयारी- Video
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी जीाएगी. पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में शाहीन अफरीदी को शामिल नहीं किया गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और लेग स्पिनर जाहिद महमूद वनडे डेब्यू कर रहे हैं
पाकिस्तान XI: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, जाहिद महमूद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील
ऑस्ट्रेलिया XI: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुस्चगने, बेन मैकडरमोट, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, एडम ज़म्पा
हमारे YouTube चैनल को subscribe करें
VIDEO: धोनी के कोच ने उनके गुस्से को लेकर खुलासा किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं