
युवराज सिंह इंटरनेशनल टी20 मैच के एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ लगाए थे ओवर में 6 छक्के
इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड बने थे 'युवी' के गुस्से के शिकार
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज में 12 गेंदों पर बना दिया था अर्धशतक
यह भी पढ़ें : जब युवी ने 'चीता' कहे जाने वाले उसेन बोल्ट को किया चारों खाने चित
फ्लिंटाफ से हुई बहस का गुस्सा युवी ने ब्रॉड पर उतारा था
टी20 वर्ल्डकप के इस मैच में युवराज ऐसी बल्लेबाजी कर रहे थे कि इंग्लैंड के गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक उनके आगे डरे-सहमे नजर आ रहे थे. वैसे ब्रॉड की इस 'जोरदार धुलाई' के पहले युवराज की इंग्लैंड के हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटाफ से भी किसी बात पर बहस हुई थी. इस बहस के बाद युवराज के गुस्से के शिकार स्टुअर्ट ब्रॉड बन गए और वे लाचार भाव में अपनी गेंदों को सीमारेखा से बाहर छक्के के लिए जाते देखते रह गए.
यह भी पढ़ें :अब इस खिलाड़ी ने लगा दिए एक ही ओवर में 6 छक्के, देखें- Video
मैच के बाद युवराज ने कहा था, उन्होंने कहा, 'जब मेरे ओवर में पांच छक्के लगे थे तो इसके बाद मुझे जितनी संख्या में फोन आए, शायद शतक बनाने के बाद भी उतने नहीं आते. तब मैंने ईश्वर से कहा कि यह ठीक नहीं है, आपको मुझे मौका देना होगा और आज मुझे यह मौका मिल गया.' गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान युवराज एक ओवर में छह छक्के खाते-खाते बचे थे. 5 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के ओवल में खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड के दिमित्री मस्करेन्हास ने युवी के ओवर की पांच गेंदों पर छक्के लगाए थे.
पिता योगराज भी भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं6, 6, 6, 6, 6, 6#OnThisDay in 2007, @YUVSTRONG12 made T20I history. pic.twitter.com/UBjyGeMjwE
— ICC (@ICC) September 19, 2017
12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में जन्मे युवराज को क्रिकेट का खेल विरासत में मिला. उनके पिता योगराज सिंह भी तेज गेंदबाज की हैसियत से भारत के लिए खेले. दुर्भाग्य से योगराज का करियर (एक टेस्ट और छह वनडे ) बहुत लंबा नहीं रहा.
वीडियो: यो यो टेस्ट में फेल हुए युवराज और सुरेश रैना
चंडीगढ़ में एक समय तेज गेंदबाजी में महान कपिल देव के साथ योगराज को भी काफी ऊंचा रेट किया जाता था लेकिन कपिल ने तो क्रिकेट में खूब शोहरत बटोरी लेकिन योगराज गुमनाम से रह गए. पिता के मार्गदर्शन में युवराज ने बचपन से ही कड़ी प्रैक्टिस शुरू की. योगराज ने मानो ठान लिया था कि क्रिकेटर के तौर पर देश के लिए वे जो शोहरत हासिल नहीं कर पाए वह युवराज हासिल करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं