ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव और आईएस अधिकारी वी.कार्तिकेयन के प्रयासों को इंटरनेशन हॉकी फेडरेशन (FIH) ने जमकर सराहना करते हुए उनके खेल में योगदान को मान्यता दी है. उन्हें एफआईएच की 47वीं कांग्रेस के दौरान कार्तिकेयन को प्रेसीडेंट अवार्ड से सम्मानित किया. अब यह तो जानते ही हैं कि हालिया सालों में ओडिशा राज्य ने हॉकी के लिए न केवल बहुत ज्यादा किया है, बल्कि विश्व कप सहित कई वैश्विक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया है. और इसमें वी. कार्तिकेयन का भी खासा योगदान रहा है.
हॉकी इंडिया ने वी. कार्तिककेयन की उस उपलब्धि को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए उन्हें इसके लिए बधाई देते हुए लिखा है, "यह वी. कार्तिकेयन के राज्य में हॉकी के प्रति सेवा और असाधारण योगदान की स्वीकारोक्ति है और वह इसके पूरी तरह हकदार हैं.
Congratulations to Mr. V Karthikeyan Pandian, IAS, and Private Secretary Private Secretary to Chief Minister, Odisha, on being recognised with the FIH Presidents Award during the #47thFIHCongress today.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 22, 2021
(1/2) pic.twitter.com/JWqU1rzzZb
वास्तव में, खेलों को वी. कार्तिकेयन जैसे आईएएस अधिकारियों को बहुत ही ज्यादा जरूरत है, जो न केवल खेल विशेष में बहुत ही ज्यादा रुचि लेते हैं, बल्कि उसकी फिर से पहचान बनाने में अहम योगदान देते हुए देश के लिए भी उपलब्धि लेकर आते हैं. यही वजह है कि वी. कार्तिकेयन राज्य से बाहर दिग्गज क्रिकेटरों के बीच भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं और अपने समय के दिग्गज अनिल कुंबले ने वी. कार्तिकेयन इस उपलब्धि के लिए अपने ट्विटर अकाउंट से बधायी दी है
Hearty Congratulations to Shri Karthikeyan Pandian IAS on the #FIHhonour May @sports_odisha grow in strength. pic.twitter.com/PxNVdKNuxh
— Anil Kumble (@anilkumble1074) May 23, 2021
अनिल कुंबले ने कार्तिकेयन को बधाई देते हुए लिखा कि ईश्वर करे कि ओडिशा में खेल और ज्यादा समृद्ध बनें.
VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी आईपीएल मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं