New Zealand vs Netherlands, 2nd ODI : नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के टॉम लैथम ने 123 गेंद पर 140 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. सेडॉन पार्क, हैमिल्टन में खेले गए वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए. लैथम के अलावा डौग ब्रेसवेल ने 51 गेंद पर 41 रन की पारी खेली जिसके दम पर कीवी टीम 50 ओवर में 264 रन बना पाने में सफल रहे. बता दें कि आज यानि 2 अप्रैल को लैथम का बर्थडे है और बर्थडे के दिन वनडे में शतक लगाकर इस बल्लेबाज ने एक खास कमाल कर दिखाया है. लैथम अब वनडे क्रिकेट में बर्थडे के दिन शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनके पहले ऐसा संयोग सिर्फ 4 बल्लेबाजों के साथ हुआ था. 9 करोड़ वाले 'SRK' हुए 0 पर आउट तो श्रेयस अय्यर ने मारा शाहरुख खान वाला स्टाइलिश पोज- Video
भारत के विनोद कांबली ने 18 जनवरी 1993 को अपने बर्थडे के दिन जयपूर में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में शतकीय पारी खेली थी. कांबली के साथ-साथ सचिन ने भी अपने वनडे के दिन वनडे में शतक लगाने का कमाल किया है. सचिन ने 24 अप्रैल 1998 को शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 134 रन की पारी खेली थी.
श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 30 जून 2008 को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में खेले गए मैच में 130 रन की पारी अपने बर्थडे के दिन खेली थी. इसके अलावा रॉस टेलर भी ऐसे बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने अपने बर्थडे के दिन वनडे में शतक लगाया था. जिस गेंदबाज को टेस्ट क्रिकेट का मान लिया गया, उसने दिखाया दम, वसीम जाफर बोले, उसे भारतीय टीम में तभी मौका मिलता है जब..'
टेलर ने 8 मार्च 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 131 रन की पारी खेली थी. यह मैच वर्ल्ड कप 2011 के दौरान खेला था. यानि लैथम दूसरे न्यूजीलैंड बल्लेबाज भी बने जिन्होंने वनडे में अपने बर्थडे के दिन शतक लगाया है.
Tom Latham becomes only the 5th batter to score an ODI century on his birthday.#SparkSport #NZvNED pic.twitter.com/VqG4c1M2PA
— Spark Sport (@sparknzsport) April 2, 2022
IPL: 'शाहरुख खान' का विकेट गिरा तो उधर सुहाना खान की खुशी का ठिकाना न रहा- Video
बता दें कि इस समय नीदरलैंड न्यूजीलैंड के दौरे पर है. न्यूजीलैंड के दौरे पर नीदरलैंड 3 वनडे और 1 टी20 मैच खेलेगी. एक मात्र टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया थआ. वहीं, वनडे सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता था. कीवी टीम के कप्तान लैथम का वनडे में यह छठा शतक है, वहीं, वनडे क्रिकेट में अपने बर्थडे पर शतक जमाने वाले लैथम दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं