खास बातें
- वनडे में बर्थडे के दिन शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने लैथम
- सचिन, कांबली, जयसूर्या और रॉस टेलर ऐसा कर चुके हैं
- नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में लैथम ने जमाया नाबाद शतक
New Zealand vs Netherlands, 2nd ODI : नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के टॉम लैथम ने 123 गेंद पर 140 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. सेडॉन पार्क, हैमिल्टन में खेले गए वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए. लैथम के अलावा डौग ब्रेसवेल ने 51 गेंद पर 41 रन की पारी खेली जिसके दम पर कीवी टीम 50 ओवर में 264 रन बना पाने में सफल रहे. बता दें कि आज यानि 2 अप्रैल को लैथम का बर्थडे है और बर्थडे के दिन वनडे में शतक लगाकर इस बल्लेबाज ने एक खास कमाल कर दिखाया है. लैथम अब वनडे क्रिकेट में बर्थडे के दिन शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनके पहले ऐसा संयोग सिर्फ 4 बल्लेबाजों के साथ हुआ था. 9 करोड़ वाले 'SRK' हुए 0 पर आउट तो श्रेयस अय्यर ने मारा शाहरुख खान वाला स्टाइलिश पोज- Video