Umesh Yadav IPL 2022: जिस गेंदबाज को इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट का गेंदबाज माना गया उसने आईपीएल 2022 में अपनी करिश्माई गेंदबाजी से धमाल मचा दिया है. केकेआर के उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपनी गेंदबाजी का ऐसा कमाल दिखाया है कि हर कोई हैरान है. बता दें कि अपने इंटरनेशनल करियर में उमेश को ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में खेलना का मौका मिला है. भले ही उमेश ने वनडे में 75 मैच खेले हैं लेकिन टी-20 इंटरनेशनल में उन्हें केवल 7 मैच खेलना का मौका मिला है. लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज ने आईपीएल के इस सीजन में ऐसी गेंदबाजी की है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. उमेश ने शुक्रवार रात को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर में 1 मेडन सहित 23 रन देकर 4 विकेट लिए हैं. उनकी गेंदबाजी के दम पर ही केकेआर ने पंजाब को आसानी के साथ हराने में सफलता पाई. मैच के बाद उमेश को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. IPL: राजपक्षे ने गेंदबाज के उड़ाए होश, फिर शिवम मावी हारी हुई बाजी जीतकर बने 'बाजीगर' - Video
मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतकर उमेश यादव ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम भी कर लिया. उमेश अब आईपीएल के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उमेश ने पंजाब के खिलाफ यह छठी बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है. उमेश के बाद यूसुफ पठान ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 5 बार डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था. IPL: रसेल के तूफान को देखकर SRK भी चौंके, बोले- 'कब से गेंद को इतनी ऊंची उड़ान..'
इसके अलावा उमेश आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. यादव जी ने पंजाब के खिलाफ आईपीएल में कुल 33 विकेट चटका लिए हैं. सुनील नरेन ने पंजाब के खिलाफ 32 विकेट लिए हैं.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
वसीम जाफर (Wasim Jaffer)ने ट्वीट कर उमेश यादव को बधाई दी है. जाफर ने उमेश को लेकर कुछ ऐसी बातें लिखी है जो फैन्स के बीच असर कर रहा है. जाफर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आईपीएल के पिछले 2 सीजन में सिर्फ 2 मैच खेले और यहां तक कि भारतीय टीम के साथ भी उसे खेल तभी मिलता है जब कोई चोटिल हो या आराम कर रहा हो. लेकिन उनका रवैया ऐसा है कि आप उन्हें कभी शिकायत करते नहीं देखते. उसे अच्छा करते देखकर मेरा दिल खुश हो जाता है. लगे रहो.' IPL: 'शाहरुख खान' का विकेट गिरा तो उधर सुहाना खान की खुशी का ठिकाना न रहा- Video
.@y_umesh played just 2 games in last 2 seasons in the IPL. And even with the Indian team he only gets a game when someone's injured or rested. But such is his attitude that you never see him complain. Warms my heart to see him do well. One of the good guys. #KKRvPBKS #IPL2022 pic.twitter.com/MFDwiNgJWr
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 1, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं