विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2012

टेलर की पारी बेकार गई, द. अफ्रीका जीता

कोलंबो: कप्तान रोस टेलर की छक्कों से सजी 75 रन के पारी के बावजूद न्यूजीलैंड को ट्वेंटी-20 विश्व चैंपियनशिप के अभ्यास मैच में द. अफ्रीका के हाथों नौ रन से हार झेलनी पड़ी।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 186 रन बनाए। उसकी तरफ से कप्तान एबी डिविलियर्स ने 54 और जेपी डुमिनी ने 30 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम आठ विकेट पर 177 रन ही बना पाई। टेलर ने 42 गेंद पर दो चौकों और सात छक्कों की मदद से 75 रन बनाए जबकि रॉब निकोल ने 37 रन की पारी खेली लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने के लिए यह नाकाफी साबित हुआ।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 25 रन देकर चार विकेट लिए। एक अन्य अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल के तूफानी तेवरों के दम पर अफगानिस्तान के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 122 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से असगर स्टेनकजाल ने सर्वाधिक 53 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए फिदेल एड्वर्ड्स ने तीन और सुनील नारायण ने दो विकेट लिए। वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में 15.5 ओवर में दो विकेट पर 125 रन बनाकर जीत दर्ज की। गेल ने 48 गेंद पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोस टेलर की पारी, द. अफ्रीका, New Zea Land, S. Africa, Twenty-20 Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com