विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2022

NZ(W) vs IND(W): तीसरे वनडे मुकाबले में भी भारतीय टीम को मिली शिकस्त, न्यूजीलैंड का सीरीज पर हुआ कब्जा

भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में कीवी टीम ने भारतीय टीम को शिकस्त देकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है.

NZ(W) vs IND(W): तीसरे वनडे मुकाबले में भी भारतीय टीम को मिली शिकस्त, न्यूजीलैंड का सीरीज पर हुआ कब्जा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
क्वीन्सटाउन:

भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच जारी पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला का तीसरा मुकाबला आज क्वीन्सटाउन (Queenstown) में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम ने भारतीय महिला टीम को पांच गेंद शेष रहते तीन विकेट से हराकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है. तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. भारतीय महिला टीम विपक्षी टीम द्वारा मिले इस न्योते को स्वीकार करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन बनाने में कामयाब रही. 

टीम के लिए मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा ने 69 गेंद में सात चौके और एक छक्का की मदद से 69 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. दीप्ति के अलावा सब्भिनेनी मेघना ने पारी की शुरुआत करते हुए 41 गेंद में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 61 और शेफाली वर्मा ने 57 गेंद में सात चौके की मदद से 51 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली. 

IND vs WI 2nd T20: सीरीज फतह करने के लिए इन 11 धुरंधरों के साथ मैदान में उतरेंगे कैप्टन रोहित! पढ़ें प्लेइंग इलेवन

कीवी टीम के लिए इस मुकाबले में मायेर और रोव ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इन खिलाड़ियों के अलावा डिवाइन, एमेलिया, मैके और सैटर्थवेट ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. 

वहीं भारत द्वारा दिए गए 280 रनों के लक्ष्य को कीवी महिला टीम ने पांच गेंद शेष रहते सात विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए अमेलिया केर ने सर्वाधिक 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 80 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए.

अमेलिया केर के अलावा टीम के लिए लॉरेन डाउन ने 52 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 64 और एमी सैटरथवेट ने 76 गेंद में छह चौके की मदद से 59 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली. 

IPL 2022: एक-एक कर छोड़ रहे हैं दिग्गज SRH का साथ, बिगड़ सकता है सनराइजर्स का खेल

भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में झूलन गोस्वामी ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. गोस्वामी के अलावा रेणुका सिंह, एकता बिष्ट, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com