
भारत ने शानदार प्रदर्शन के बूते शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय (2nd T20) मैच (मैच रिपोर्ट) में वापसी की और कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि यह नतीजा उन्हें गलतियों से जल्दी सीख लेने से हासिल हुआ. भारत को बुधवार को वेलिंगटन में शुरूआती टी20 (NZ vs IND, 2nd T20I अंतरराष्ट्रीय मैच में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा था, लेकिन मेहमानों ने दूसरे मैच में भी उसी टीम के साथ उतरने का फैसला किया. कप्तान रोहित ने अगुवाई करते हुए 29 गेंद में 50 रन बनाकर शानदार पारी खेली और भारत की सात विकेट की जीत सुनिश्चित की जो न्यूजीलैंड सरजमीं पर टी20 में उनकी पहली जीत है.
Rohit Sharma brought up a blistering fifty off 28 balls, but was out soon after.
— ICC (@ICC) February 8, 2019
He's now the highest run-getter in men's T20Is, going past Martin Guptill's mark of 2272! #NZvIND FOLLOW LIVE https://t.co/yUSxLXx85m pic.twitter.com/3zkzdyjEbR
रोहित मैच के बाद कहा कि यह देखकर खुशी हो रही है कि हमने ऐसी गेंदबाजी की और हमने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया. हमारी टीम में बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन हमने अपनी गलतियों से सीख लेने के बाद आज अपनी योजना पर बेहतर अमल किया. उन्होंने कहा कि हमने जो गलतियां की, उन्हें समझना बहुत महत्वपूर्ण था - यह दौरा हम सभी के लिए काफी लंबा रहा, इसलिए हम खिलाड़ियों पर काफी दबाव नहीं डालना चाहते थे, हम बिना किसी दबाव के मैदान पर उतरना चाहते थे.
यह भी पढ़ें: NZ vs IND, 2nd T20I: धोनी अभी भी विदेशी धरती पर विराट के बाद सबसे लोकप्रिय भारतीय खिलाड़ी, 'सबूत' देख लें
रोहित ने कहा कि तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच निर्णायक होगा, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भी बेहतरीन है. न्यूजीलैंड ने आठ विकेट गंवाकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया और कप्तान केन विलियमसन को लगता है कि उनकी टीम बल्ले से बेहतर कर सकती थी. श्रृंखला का निर्णायक मुकाबला रविवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा.
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली.
विलियमसन ने कहा कि यहां बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल थी, लेकिन अंतिम ओवरों में 20 और रन स्कोर में बेहतर होते. यह निश्चित रूप से 180-200 रन बनाने का विकेट नहीं था, लेकिन भारत ने पहले विकेट के लिए जो भागीदारी की और मैच जीत लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं