बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सचिन जय शाह दोनों के लिए उनके साल 2025 तक क्रमश: अध्यक्ष और सचिव पद पर बने रहने की राह खोल दी है, लेकिन सूत्रों की मानें, तो आने वाले दिनों में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. इसके तहत सौरव आईसीसी और जय शाह बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर काबिज हो सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दोनों के पास ही दूसरा कार्यकाल बचा है, लेकिन आने वाले दिनों में गांगुली बड़ी भूमिका में दिखायी पड़ सकते हैं. बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार गांगुली आने वाले दिनों में आईसीसी अध्यक्ष की भूमिका में दिखायी पड़ सकते हैं. संभवत: नवंबर के महीने में ऐसा हो सकता है.
IND-PAK के सभी के टिकट बिके, लेकिन ICC ने फैन्स को Ticket खरीदने का दिया आखिरी मौका
वर्तमान में ग्रेग ब्रैकले आईसीसी के अध्यक्ष हैं और उनका कार्यकाल जल्द ही खत्म होने जा रहा है. पिछले दिनों बर्मिंघम में हुई वार्षिक आम बैठक में ब्रैकेल ने दो और साल पद पर बने रहने की इच्छा जाहिर की थी. नए अध्यक्ष पद को चुनने की प्रक्रिया बर्मिंघम कॉन्फ्रेंस के दौरान तय हुई थी. अब अध्यक्ष को चुनने के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत नहीं है. हालिया प्रस्ताव कहता है कि 51 प्रतिशत वोट हासिल करने वाला शख्स आईसीसी अध्यक्ष बन सकता है. बता दें कि 16 सदस्यीय बोर्ड में उम्मीदवार को अध्यक्ष बनने के लिए सिर्फ नौ ही वोटों की दरकार है.
सूत्रों के मुताबाकि बीसीसीआई सौरव की दावेदारी का समर्थन कर रहा है. और अगर गांगुली वोट हासिल करने में कामयाब रहते हैं, तो उन्हें फिर बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ना होगा. और फिर इस पद पर जय शाह के काबिज होने की उम्मीद है, तो वर्तमान कोषाध्यक्ष अरुण धुमाल के सचिव बनने की संभावना है. जानकारी के अनुसार ऐसी एसोसिशनों की संख्या खासी है, जो शाह के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने का समर्थन कर रही हैं. वहीं, अगर गांगुली आईसीसी अध्यक्ष बन जाते हैं, तो वह यह पद पाने वाले पांचवें भारतीय होंगे. उनसे पहले एन. श्रीनिवासन, शशांक मनोहर इस पद पर रह चुके हैं.इनके अलावा जगमोहन डालमिया और शरद पवार भी आईसीसी अध्यक्ष रह चुके हैं.
पाकिस्तान में Physics की किताबों में हुआ Babar Azam के कवर ड्राइव का जिक्र, Photo हो रही है वायरल
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं