विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

गुलाबी गेंद को छोड़िए, जानिए किस क्रिकेटर ने की गुलाबी बैट से बल्लेबाजी!

गुलाबी गेंद को छोड़िए, जानिए किस क्रिकेटर ने की गुलाबी बैट से बल्लेबाजी!
आंद्रे रसेल विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं (फाइल फोटो)
वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी टी-20 फॉर्मेट में अपने ताबड़तोड़ खेल के साथ साथ अपनी स्टाइल और फैशन के लिए भी जाने जाते हैं। ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को ही लीजिए उन्होंने कैरिबियाई प्रीमियर लीग में कुछ ऐसा किया है जो पहले कभी नहीं देखा गया। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कर दिया है, जिससे वह चर्चा में आ गए हैं-

कैरिबियन प्रीमियर लीग में आंद्रे रसेल गुलाबी बैट के साथ बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे और सभी का ध्यान उनकी ओर चला गया। यह और बात है कि उनका गुलाबी बैट सिर्फ 2 गेंदों तक ही चल पाया। एक शॉट खेलने के चक्कर में गेंद उनके गुलाबी बैट के निचले हिस्से में लगी और उसमें दरार आ गई और फिर उन्हें अपना बैट बदलना पड़ा।

क्रिकेट विशेषज्ञ पीटर मिलर ने रसेल की यह फोटो ट्वीट की-
हालांकि बैट बदलने से रसेल के खेलने का अंदाज नहीं बदला और उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में बैटिंग करते हुए जमैका तालावाह्स की ओर से 24 गेंदों में 44 रन ठोक दिए। इतना ही नहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी 4 विकेट चटकाए।

एक महीने पहले ही आंद्रे रसेल ने बैट बनाने वाली स्पार्टन (Spartan) कंपनी के साथ करार किया है। इसी कंपनी के साथ क्रिस गेल और एमएस धोनी का भी करार है।
हालंकि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि कंपनी ने अभी तक धोनी को करार का पैसा नहीं दिया है, जिसका कंपनी ने खंडन किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंद्रे रसेल, गुलाबी बल्ला, गुलाबी गेंद, गुलाबी क्रिकेट, वेस्टइंडीज, पिंक बैट, पिंक बॉल, CPL, Andre Russell, Pink Bat, Pink Ball, Pink Cricket, West Indies, Cricket