विज्ञापन

रोहित के बाद कौन होगा वनडे कप्तान? गिल-अय्यर नहीं बल्कि सुरेश रैना ने लिया यह चौंकाने वाला नाम

Suresh Raina Pick future ODI captain: रोहित शर्मा अभी वनडे टीम के कप्तान हैं. जबकि गिल के पास टेस्ट टीम की जिम्मेदारी है और सूर्यकुमार यादव के पास वनडे टीम की. ऐसे में कई दिग्गजों को लगता है कि रोहित के जाने के बाद गिल टीम के नए वनडे कप्तान हो सकते हैं.

रोहित के बाद कौन होगा वनडे कप्तान? गिल-अय्यर नहीं बल्कि सुरेश रैना ने लिया यह चौंकाने वाला नाम
Suresh Raina: सुरेश रैना की मानें तो हार्दिक पांड्या बेहतर कप्तान होंगे
  • सुरेश रैना ने वनडे टीम की कप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या को उपयुक्त विकल्प माना है.
  • रैना की मानें तो हार्दिक पांड्या में कप्तानी के गुणों के साथ-साथ कपिल देव जैसी क्षमता हैं.
  • रैना ने कहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को 2027 के वनडे विश्व कप में खेलना चाहिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Suresh Raina Pick Team India Future ODI captain: टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा क्या 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे? इसको लेकर सवाल बने हुए हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाद संन्यास ले सकते हैं. ऐसे में कई दिग्गजों ने वनडे टीम की कप्तानी को लेकर दावेदारों के नाम सुझाने शुरू कर दिए हैं. कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को वनडे टीम के कप्तान का दावेदार बताया है, जबकि एक रिपोर्ट में दावा है कि बोर्ड रोहित के बाद श्रेयस अय्यर को वनडे टीम की कमान सौंपना चाहता है. इस बीच पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने वनडे कप्तानी के लिए एक अलग नाम चुना है. 

सुरेश रैना ने हार्दिक पांड्या को वनडे कप्तानी का दावेदार माना है और उन्होंने कहा है कि उनमें कुछ महेंद्र सिंह धोनी के गुणे हैं. इसके अलावा उन्होंने हार्दिक की तुलना कपिल देव से भी की है. बता दें,  पिछले साल जब रोहित और कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने का फैसला किया था, तब वह कप्तानी की दौड़ में हार्दिक पांड्या सबसे आगे थे. हालांकि, चयनकर्ताओं ने हार्दिक की फिटनेस का हवाला देते हुए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया. 

सुरेश रैना ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा,"शुभमन गिल किसी भी दिन. लेकिन मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या कप्तान के तौर पर सफ़ेद गेंद वाले क्रिकेट में कई चमत्कार करेंगे. शुभमन गिल भी वह खिलाड़ी हो सकते हैं. उम्मीद है कि उन्हें [हार्दिक] फिर से कप्तान बनना चाहिए. उनके पास कपिल पाजी जैसा अनुभव है, चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फील्डिंग."

सुरेश रैना ने आगे कहा,"और वह बहुत ही सकारात्मक इंसान हैं. जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया है, वह खिलाड़ियों का कप्तान हैं. मुझे उनमें थोड़ी सी झलक माही भाई जैसी दिखती है, जिस तरह से वह मैदान पर बातचीत करते हैं और व्यवहार करते हैं, उनकी ऊर्जा, मुझे सबसे ज्यादा पसंद है."

हार्दिक पांड्या ने 94 वनडे मैचों में 32.82 की औसत और 110.89 की स्ट्राइक रेट से 1904 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में उन्होंने 5.60 की इकॉनमी रेट से 91 विकेट लिए हैं. इसके अलावा सुरेश रैना ने कहा कि रोहित और कोहली दोनों को 2027 का वनडे विश्व कप खेलना चाहिए. "रोहित और कोहली को 50 ओवरों का विश्व कप खेलना चाहिए क्योंकि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. उनके पास काफी अनुभव है और आप जानते हैं कि रोहित घरेलू मैच खेलेंगे. वह अभ्यास भी कर रहे हैं. सब कुछ चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वे कौन सी टीम बनाते हैं."

यह भी पढ़ें: Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ और राजस्थान रॉयल्स की राहें जुदा, मुख्य कोच ने ठुकराया फ्रेंचाइजी का ऑफर

यह भी पढ़ें: DPL 2025: बीच मैदान भिड़े दिग्वेश राठी और नितीश राणा, हाथापाई की आई नौबत, अब पांच खिलाड़ियों को मिली सजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com