Gautam Gambhir want Hardik Pandya Captain: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली बीते लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में दोनों के भविष्य को लेकर फैसला लिया जा सकता है. बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर और टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर को टीम की बेहतरी के लिए कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होने के संकेत दिए है. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी दावा है कि अगर रोहित शर्मा संन्यास लेते हैं या उन्हें बाहर रहना पड़ता है तो ऐसी स्थिति में उनकी जगह कौन कप्तान होगा, इसको लेकर सवाल है.
हार्दिक पांड्या की चमक सकती है किस्मत
सूर्यकुमार यादव अभी टी20 टीम की अगुवाई करते हैं. जबकि वनडे के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने पिछले कुछ मौकों पर टेस्ट टीम की बागडोर संभाली है. ऐसे में लगता है कि यही खिलाड़ी रोहित की अनुपस्थिति में या फिर उनके संन्यास के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे, लेकिन रिपोर्ट में दावा है कि कोच गौतम गंभीर के प्लान अलग हैं.
भारत के अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पांड्या रोहित की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की अगुवाई करते थे. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद हार्दिक को नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान सौंपी. वहीं वनडे में भी हार्दिक को इग्नोर किया गया. इसके अलावा हाल ही में टी20 में हार्दिक को उपकप्तान के लिए उपयुक्त नहीं समझा गया.
वहीं दैनिक जागरण की रिपोर्ट में दावा है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के साथ दिग्गजों का प्रदर्शन खराब रहता है तो एक बार आपको फिर से हार्दिक पांड्या कप्तान बनते हुए दिख सकते हैं. रिपोर्ट में दावा है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हार्दिक पांड्या उप-कप्तान बनें, लेकिन रोहित शर्मा और अजीत अगरकर शुभमन गिल को चुनने पर अड़े थे.
रिपोर्ट के अनुसार, "कप्तान बनने के बाद सूर्य का भी प्रदर्शन खराब रहा है. ऐसे में हार्दिक फिर से टी-20 में भी कप्तान के तौर पर वापसी कर सकते हैं. बीसीसीआई पर वर्चस्व करने वाले कुछ लोग और गंभीर का यह मानना है कि हार्दिक के साथ इतिहास में काफी कुछ खराब हुआ. उन्हें फिटनेस के आधार पर कप्तानी नहीं दी गई जबकि उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है."
इसके अलावा रिपोर्ट में दावा है कि जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को मिली हार के बाद, मुंबई में जो समीक्षा बैठक हुई थी, उसमें भारतीय टेस्ट व वनडे टीम के भविष्य के कप्तान को लेकर भी चर्चा हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार, उस समीक्षा बैठक से जो निचोड़ निकला था उससे ये पता चलता है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन खराब रहता है तो आईपीएल के बाद होने वाले पांच टेस्ट के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम नए कप्तान के साथ जाएगी.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 16 पारी, 10 का औसत... रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बढ़ाई टेंशन, आंकड़े देख पकड़ लेंगे सिर
यह भी पढ़ें: "मेरे रोंगटे खड़े हो गए..." राष्ट्रपति मुर्मू से मिले सचिन तेंदुलकर, खोले दिल के कई राज, सुनाया मजेदार किस्सा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं