विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2024

जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि यह गेंदबाज याद दिलाता है वसीम अकरम की, नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया

 Navjot Singh Sidhu on Wasim Akram: भारत ने सुपर 8 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शानदार पऱफॉर्मेंस किया और 50 रनों से जीत हासिल करने मे सफलता हासिल की है,

जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि यह गेंदबाज याद दिलाता है वसीम अकरम की, नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया
 Navjot Singh Sidhu

 Navjot Singh Sidhu on Wasim Akram:  भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के एक बयान ने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल, सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu  on Jadeja) ने भारतीय गेंदबाज की तुलना महान वसीम अकरम से की है. भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान उस भारतीय गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे देखकर उन्हें वसीम अकरम की याद आती है. सिद्धू  ने भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN T20 World Cup 2024) के बीच मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए इस बात का खुलासा किया है. 

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान जब रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए तो उस समय सिद्धू  कमेंट्री कर रहे थे. जडेजा काफी कम समय में अपनी गेंदबाजी पूरा कर लेते थे. इसे ही देखकर सिद्धू  ने रिएक्ट किया और सीधे तौर पर कहा कि, जडेजा जितनी जल्दी से गेंदबाजी खत्म करते हैं उसे देखकर मुझे वसीम अकरम की याद आती है. जडेजा की खासियत यह है कि वह 2 मिनट में ही अपना ओवर पूरा कर देता था. ऐसा एक ओर गेंदबाज हुआ करता था वह वसीम अकरम, लेकिन वह गेंदबाज लंबी दौड़ लागकर आता था."

पूर्व भारतीय ओपनर ने यहां वसीम अकरम की गेंदबाजी की तुलना जडेजा से नहीं बल्कि अपना ओवर जल्द खत्म करने की बात को लेकर तुलना की है.

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान 3 ओवर की गेंदबाजी की. वहीं, कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए थे. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पहले भारत ने बल्लेबाजी की थी और 196 रन बनाए थे. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार अर्धशतक जमाया था. वहीं, गेंदबाजी करते हुए हार्दिक ने एक विकेट भी अपने नाम करने में सफलता पाई थी. हार्दिक पंड्या को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 : ऑस्ट्रेलिया पर अफगानिस्तान की जीत ने सेमीफाइनल की जंग को बनाया दिलचस्प, भारत के लिए बजी खतरे की घंटी, ऐसा है पूरा समीकरण

भारत के 196 रन के सामने बांग्लादेश की टीम 146 रन ही 20 ओवर में बना पाई थी. भारतीय टीम यह मैच 50 रन से जीतने में सफल रहा था. बता दें कि सुपर 8 में भारतीय टीम ने इससे पहले अफगानिस्तान को 47 रन से हराया था. सुपर 8 के ग्रुप ए में भारत इकलौती टीम है जो इस समय 2 मैच जीतने में सफल रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com