
Wasim Akram on Pakistan Team Next Superstar: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है, उन्हें "सुल्तान ऑफ स्विंग" के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि उनकी स्विंग गेंदबाजी लाजवाब थी, वसीम अकरम ने पाकिस्तान के लिए कई ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई है. वसीम अकरम की स्विंग गेंदबाजी, खासकर रिवर्स स्विंग, क्रिकेट में एक बड़ा अध्याय है और उनके जैसी स्विंग गेंदबाजी करना आज भी गेंदबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती है.
वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए भविष्य के सुपरस्टार के तौर पर बाबर आजम या मोहम्मद रिज़वान को नहीं बल्कि इस तेज़ गेंदबाज़ को सबसे शानदार खिलाड़ी और पाकिस्तान टीम के लिए एक अनमोल सितारा बताया है. जी हां पाकिस्तान क्रिकेट को खास तौर पर तेज़ गेंदबाज़ी के लिए याद किया जाता है जिसमे इमरान खान, वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं. उसी क्रम में पाकिस्तान के लिए सबसे खास और अहम तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर कमान सँभालने वाले शाहीन शाह आफरीदी को शोएब अकरम ने पाकिस्तान टीम का अगला सुपरस्टार बताया है, उन्होंने शाहीन के बारे में कहा की वो पाकिस्तान क्रिकेट को अलग ऊंचाई पर ले जानें की छमता रखते हैं.
शाहीन को उनके स्विंग और यॉर्कर्स गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. शाहीन पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, और टी20) में खेलते हैं और उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कई मैचों में पाकिस्तान को जीत दिलाई है. शाहीन अफरीदी ने बहुत कम समय में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिसकी वजह से वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भविष्य के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं