मुंबई:
ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को भले ही करारी शिकस्त दी लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने बुधवार को कहा कि किसी कड़ी प्रतिक्रिया की कोई जरूरत नहीं है और खिलाड़ियों को दबाव में नहीं लाना चाहिए।
भारत अभी वर्तमान श्रृंखला में 0-3 से पीछे चल रहा है। एडिलेड में चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट पर 604 रन के जवाब में उसने अपनी पहली पारी में दो विकेट गंवा दिये हैं और उस पर वाइटवाश का खतरा मंडरा रहा है। श्रीनिवासन से जब पूछा गया कि भारतीय टीम के प्रदर्शन से क्या उसमें बदलाव की जरूरत है, उन्होंने कहा, ‘किसी तरह की कड़ी प्रतिक्रिया की जरूरत नहीं है। हमें टीम पर भरोसा है।’ उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हमें झटके लगे हैं। दौरा अभी चल रहा है और हमें लंबी राह तय करनी है। हमें खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। कुछ महीने पहले वे यहां विश्व चैंपियन बने थे।’
भारत अभी वर्तमान श्रृंखला में 0-3 से पीछे चल रहा है। एडिलेड में चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट पर 604 रन के जवाब में उसने अपनी पहली पारी में दो विकेट गंवा दिये हैं और उस पर वाइटवाश का खतरा मंडरा रहा है। श्रीनिवासन से जब पूछा गया कि भारतीय टीम के प्रदर्शन से क्या उसमें बदलाव की जरूरत है, उन्होंने कहा, ‘किसी तरह की कड़ी प्रतिक्रिया की जरूरत नहीं है। हमें टीम पर भरोसा है।’ उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हमें झटके लगे हैं। दौरा अभी चल रहा है और हमें लंबी राह तय करनी है। हमें खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। कुछ महीने पहले वे यहां विश्व चैंपियन बने थे।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
BCCI, India Vs Australia, Indinaus2011news, Narayanaswamy Srinivasan, एन श्रीनिवासन, भारत-ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट सीरीज