सिडनी:
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा है कि देश में खेलों में डोपिंग का खुलासा करने वाली सरकारी रिपोर्ट में क्रिकेट का कहीं जिक्र नहीं है और वह रिपोर्ट से हैरान हैं।
ऑस्ट्रेलियाई अपराध आयोजन की साल भर चली जांच में पाया गया कि ऑस्ट्रेलियाई खेलों में डोपिंग व्यापक स्तर पर फैली हुई है और उसके तार संगठित अपराध से जुड़े हैं। सदरलैंड ने कहा कि खेल संगठनों और सरकार को मिलकर डोपिंग को खेलों से दूर करने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में डोपिंग के कोई साक्ष्य या तार नहीं मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि एक साल तक चली सरकारी जांच से पता चला है कि ऑस्ट्रेलियाई खेलों में डोपिंग का चलन व्यापक है, जिसके तार संगठित अपराध से जुड़े हैं, जिसमें मैच फिक्सिंग भी शामिल है। ऑस्ट्रेलियाई अपराध आयोग की जांच में पाया गया है कि प्रतिबंधित दवाओं और हार्मोन का सेवन पेशेवर खेलों में आम है।
इसमें कहा गया कि प्रतिबंधित दवाओं के वितरण के आपराधिक नेटवर्क का भी पता चला है, जिसके तार मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी से भी जुड़े हो सकते हैं। जांच में बताया गया है कि खेल वैज्ञानिक, कोच, सहयोगी स्टाफ, डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी इससे जुड़े हैं। गृहमंत्री जासन क्लेयर ने कहा, जांच के नतीजे हैरान करने वाले हैं। आस्ट्रेलियाई खेलप्रेमी इससे निराश होंगे। इसमें कहा गया, कई क्लबों के खिलाड़ी इन प्रतिबंधित दवाओं का सेवन कर रहे हैं। यह धोखेबाजी है और सबसे खराब बात यह है कि अपराधियों के साथ मिलकर यह धोखा किया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई अपराध आयोजन की साल भर चली जांच में पाया गया कि ऑस्ट्रेलियाई खेलों में डोपिंग व्यापक स्तर पर फैली हुई है और उसके तार संगठित अपराध से जुड़े हैं। सदरलैंड ने कहा कि खेल संगठनों और सरकार को मिलकर डोपिंग को खेलों से दूर करने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में डोपिंग के कोई साक्ष्य या तार नहीं मिले हैं।
उल्लेखनीय है कि एक साल तक चली सरकारी जांच से पता चला है कि ऑस्ट्रेलियाई खेलों में डोपिंग का चलन व्यापक है, जिसके तार संगठित अपराध से जुड़े हैं, जिसमें मैच फिक्सिंग भी शामिल है। ऑस्ट्रेलियाई अपराध आयोग की जांच में पाया गया है कि प्रतिबंधित दवाओं और हार्मोन का सेवन पेशेवर खेलों में आम है।
इसमें कहा गया कि प्रतिबंधित दवाओं के वितरण के आपराधिक नेटवर्क का भी पता चला है, जिसके तार मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी से भी जुड़े हो सकते हैं। जांच में बताया गया है कि खेल वैज्ञानिक, कोच, सहयोगी स्टाफ, डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी इससे जुड़े हैं। गृहमंत्री जासन क्लेयर ने कहा, जांच के नतीजे हैरान करने वाले हैं। आस्ट्रेलियाई खेलप्रेमी इससे निराश होंगे। इसमें कहा गया, कई क्लबों के खिलाड़ी इन प्रतिबंधित दवाओं का सेवन कर रहे हैं। यह धोखेबाजी है और सबसे खराब बात यह है कि अपराधियों के साथ मिलकर यह धोखा किया जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, डोपिंग, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट, जेम्स सदरलैंड, Cricket Australia, Doping, James Sutherland